खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी आज चलित खाद्य प्रयोगशाला के साथ अचानक खेड़ी सांवलीगढ़ पहुंचे। यह वाहन जैसे ही खेड़ी पहुंचा, वैसे ही यहां के दुकानदारों और होटल संचालकों में हड़कंप मच गया।
खाद्य अधिकारियों ने यहां होटल, किराना, बेकरी आदि दुकानों से मिठाई, नमकीन, किराना सामग्री, फूड कलर, पनीर आदि के 35 सैंपल जांच के लिए ले गए। मौके पर भी प्रयोगशाला में ग्रामीणों के सैंपलों की जांच की गई।
चलित प्रयोगशाला के साथ खाद्य एवं औषधि प्रशासन अधिकारी संदीप पाटिल, शशि भारती, मीना कुमरे, सहायक खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेश दिवगाया, केमिस्ट नितेश प्रजापति रहे। प्रयोगशाला के पहुंचने पर बड़ी संख्या में लोग भी पहुंच गए थे।