जब खेड़ी पहुंचा यह वाहन तो दुकानदारों में मच गया हड़कंप

  • मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
    खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी आज चलित खाद्य प्रयोगशाला के साथ अचानक खेड़ी सांवलीगढ़ पहुंचे। यह वाहन जैसे ही खेड़ी पहुंचा, वैसे ही यहां के दुकानदारों और होटल संचालकों में हड़कंप मच गया।

    खाद्य अधिकारियों ने यहां होटल, किराना, बेकरी आदि दुकानों से मिठाई, नमकीन, किराना सामग्री, फूड कलर, पनीर आदि के 35 सैंपल जांच के लिए ले गए। मौके पर भी प्रयोगशाला में ग्रामीणों के सैंपलों की जांच की गई।

    चलित प्रयोगशाला के साथ खाद्य एवं औषधि प्रशासन अधिकारी संदीप पाटिल, शशि भारती, मीना कुमरे, सहायक खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेश दिवगाया, केमिस्ट नितेश प्रजापति रहे। प्रयोगशाला के पहुंचने पर बड़ी संख्या में लोग भी पहुंच गए थे।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment