उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
बैतूल विधायक निलय डागा ने आज अपने जन्मदिवस पर श्री राममंदिर निर्माण सहभागिता अभियान की पुन: शुरुआत मालवीय वार्ड खंजनपुर स्थित श्री दादा जी कुटी में सुबह 11 बजे पूजन कर की। दादाजी की पूजा-अर्चना और आशीर्वाद पाने के बाद उन्होंने सहभागिता अभियान के तहत कुटी से नाग मंदिर खंजनपुर तक सहयोग राशि एकत्रित की। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक और युवा उनके साथ मौजूद थे।
अभियान के दौरान भगवा रंग की टोपी और गमछे में विधायक और उनके साथ चल रहे समर्थक आकर्षण का केंद्र बने रहे और माहौल धर्ममय हो गया था। इसके बाद अपने राजधर्म का पालन करते हुए वे विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। जन्म उत्सव के तहत विधायक निलय डागा विभिन्न धार्मिक स्थलों पर पहुंच कर पूजा-अर्चना करेंगे वहीं व्यापारियों और विभिन्न समाज के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद भी प्राप्त करेंगे।
शिव मंदिर से शुरू हुई विधायक निलय डागा की भव्य चुनरी पद यात्रा