अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायालय बैतूल की प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री पूर्वी तिवारी और समाजसेवी श्रीमती निमिषा शुक्ला ने जिला अस्पताल में रक्तदान किया। इसके साथ ही मनोज तिवारी द्वारा 43 वीं बार रक्तदान कर महिलाओं के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रिया आर्ट एकेडमी द्वारा किया गया।
प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री तिवारी के रक्तदान करने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव और अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती दीपिका मालवीय, पॉक्सो एक्ट अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती रेखा आर. चंद्रवंशी, वरिष्ठ अधिवक्ता संजय (पप्पी) शुक्ला, युवा अधिवक्ता राघवेंद्र रघुवंशी, मंगल परिहार, तेजस कुयटे, पल्लवी सारस्वत, समाजसेवी मीरा एंथोनी ने उन्हें शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर समाजसेवियों ने कहा कि रक्तदान करना सबसे बड़ा दान होता है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर न्यायाधीश सुश्री तिवारी ने अपना बहुमूल्य रक्तदान कर जरूरतमंद की जिंदगी बचाने का पुण्य कार्य किया है।
पुष्प गुच्छ भेंट कर किया सम्मान
इस अवसर डीएसपी पल्लवी गौर, महिला थाना प्रभारी श्रीमती संध्या सक्सेना, गंज थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा, सिविल सर्जन अशोक बारंगा, आरएमओ डॉक्टर रानू वर्मा, मनीष दीक्षित, मीरा एंथोनी, शैलेन्द्र बिहारिया, धीरज हिरानी, अतीत पवार आदि भी उपस्थित थे। इस अवसर अवसर पर मैटरनिटी वार्ड में सफाई कर्मचारी और वहां के स्टाफ को भी संस्था एवं न्यायाधीशों के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।
व्हाइट बोर्ड पर व्यक्त करेंगे अनुभव
इस अवसर पर प्रिया आर्ट ग्रुप ने बैतूल रक्तकोष को व्हाइट बोर्ड उपहार में दिया। जिस पर रक्तदान करने वाले रक्तदाता अपने अनुभव व्यक्त कर सकेंगे। अभी तक होता यह था कि ऐसी कोई सुविधा नहीं होने से रक्तदाता अपने मनोभाव या अनुभव व्यक्त नहीं कर पाते थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग जिला चिकित्सालय और ब्लड बैंक स्टाफ बैतूल का रहा। महिला दिवस पर संस्था द्वारा की गई इस पहल की सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।