OMG… इतना लंबा पुलिस वाला नहीं देखा होगा कहीं, 7.6 फीट की है ऊंचाई, खड़े-खड़े ही छू लेते हैं छत को

Sabse lamba police wala : द ग्रेट खली के बारे में हर कोई जानता है. उनकी लंबाई को देखकर हर कोई हैरान हो जाता है. लेकिन अगर हम आपसे कहे कि खली से भी अधिक लंबाई वाला कोई शख्स है तो आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे. यह शख्स खली से भी 5 इंच अधिक लंबा है.

हम बात कर रहे हैं पजाब पुलिस के जगदीप सिंह (Jagdeep Singh of Punjab Police) की. जगदीप सिंह को दुनिया का सबसे लंबा पुलिसवाला (tallest policeman in the world) माना जाता है. लंबाई में जगदीप ने द ग्रेट खली को भी पछाड़ दिया है.

बता दें कि खली की लंबाई 7 फीट 1  इंच है, जबकि जगदीप की लंबाई 7 फीट 6 इंच है. जगदीप की उम्र 37 साल है और उनका वजन 190 किलोग्राम से भी ज्यादा है. अधिक हाइट होने के कारण जगदीप सीधे खड़े होकर अपने घर की छत को भी आराम से छू लेते हैं.

यह भी पढ़ें… akhadi ki parmparayen : घरों में नहीं बनती रोटी और चावल, खेतों में नहीं चलते हल, बालों में कंघी तक नहीं करतीं महिलाएं

सहज बन जाते आकर्षण का केंद्र

जगदीप बीते लगभग 20 सालों से पंजाब पुलिस में कार्यरत हैं. वे हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हैं. कहते हैं कि लोग जगदीप को देखकर उनके साथ सेल्फी लेना चाहते हैं, लेकिन उनकी लंबाई की वजह से उनके साथ फोटो खिंचवाना भी आसान नहीं है. अपनी लंबाई की वजह से जगदीप लोगों के लिए एक अजूबे की तरह रहे हैं.

यह भी पढ़ें… अजब-गजब: नए-नवेले दामाद को गधे पर बिठाकर घुमाया जाता है गांव में, अनूठे अंदाज में मनाई जाती है होली

शोहरत के साथ कई परेशानियां भी

जगदीप की जिंदगी भी आसान नहीं है. वे न तो अपनी पसंद के कपड़े पहन सकते और न ही जूते, क्योंकि उनकी साइज के कपड़े और जूते मिलते ही नहीं हैं. उनके जूतों का साइज 19 नंबर है जो दुकान में नहीं मिलता है. वे अपने दोस्तों से विदेश से अपने लिए कपड़े और जूते मंगवाते हैं. वे अपने कपड़े टेलर से भी सिलवाकर पहनते हैं.

यह भी पढ़ें… अजब-गजब : इस गांव में जन्म लेती हैं बेटियां पर बड़ी होते ही बन जाती हैं लड़का, डोमिनिकन रिपब्लिक देश में होता है यह अजूबा

ऑटो रिक्शा की नहीं कर सकते सवारी

इतना ही नहीं, जगदीप अपनी अधिक लंबाई की वजह से बस और ऑटो रिक्शा में भी सफर नहीं कर पाते हैं. बता दें कि जगदीप ने काफी समय तक पुलिस विभाग में काम किया. इसके बाद उन्हें ट्रैफिक पुलिस में भेज दिया गया. पुलिस विभाग के मुताबिक, जगदीप की जरूरत थाने से ज्यादा ट्रैफिक पुलिस में है जहां वो चैराहों पर लोगों को आसानी से संभाल सकते हैं.

यह भी पढ़ें… अजब गजब : शादी में बुलाया पर बारात में नहीं ले गया, इससे नाराज दोस्त ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम कि और कोई भूलकर भी नहीं करेगा यह खता

फिल्मों में भी मिल चुका है मौका

जगदीप के बारे में सबसे खास बात यह है कि वे America’s Got Talent में भी हिस्सा ले चुके हैं. साथ ही वे कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. जगदीप, रंग दे बसंती, फिर हेराफेरी, तीन थे भाई और वेलकम न्यूयॉर्क जैसी फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं.

News & Image Source :  https://zeenews.india.com/hindi/off-beat/viral-news-of-jagdeep-singh-of-punjab-police-who-is-taller-than-great-khali-wwe-wrestler/1258826

यह भी पढ़ें… Betul ki anokhi sadak : बैतूल की अनोखी सड़क, वाहन ही नहीं बल्कि चला सकते हैं नाव भी, तैराकी का भी ले सकते मजा

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment