छिंदवाड़ा में बैतूल कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा सहित अन्य का हुआ सम्मान

बैतूल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ व छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ की उपस्थिति में छिंदवाड़ा के शहनाई लॉन में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई। कार्यक्रम के मंच पर सारणी एवं चिचोली निकाय उपचुनाव में विजयी होने पर बैतूल जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील शर्मा सहित दोनों विजयी प्रत्याशी लीला भूमरकर, मंजू आर्य, सारणी ब्लाक अध्यक्ष भगवान जावरे, चिचोली ब्लॉक अध्यक्ष विजय आर्य का अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव मध्य प्रदेश प्रभारी सीपी मित्तल, जन जागरण अभियान के संयोजक पीसी शर्मा, पूर्व विधनसभा अध्यक्ष दीपक सक्सेना, प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा तिवारी, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल द्वारा बैतूल के चुनाव परिणाम कांग्रेस के पक्ष में लाने के लिए सम्मान किया गया।

इस अवसर पर छिंदवाड़ा जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे, भैसदेही विधायक धरमु सिंह सिरसाम, जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके एवं दिल्ली से आये प्रशिक्षण शिविर में पर्यवेक्षक मंच पर मौजूद थे। प्रशिक्षण शिविर में बैतूल जिले की तरफ से जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील शर्मा और विधायक धरमु सिंह सिरसाम ने भी बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी एवं बालाघाट से आये कांग्रेस जनों को सम्बोधित किया।

इस प्रशिक्षण शिविर में बैतूल जिले से भैसदेही ब्लाक अध्यक्ष मुन्ना पाठक, मुलताई ब्लॉक अध्यक्ष किशोर परिहार, भीमपुर ब्लॉक अध्यक्ष नामदेव यादव, बैतूल शहर ब्लॉक अध्यक्ष मोनू बड़ोनिया, बैतूल ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष तरुण कलभोर, पट्टन ब्लॉक अध्यक्ष डॉ विजय देशमुख सहित सैकड़ों कांग्रेस जन उपस्थित थे।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment