छात्रावास में डीजे और डांस : भाजपा ने भी जताया रंगारंग कार्यक्रम का विरोध, उठाई आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग

▪️ उत्तम मालवीय, बैतूल
DJ and dance in the hostel : एकलव्य आवासीय विद्यालय शाहपुर (Eklavya Residential School Shahpur) के छात्रावास में आयोजित अवैधानिक कार्यक्रम (colorful program in hostel) के मामले में भाजपा (BJP) ने भी मोर्चा खोल दिया है। इस मामले में भाजपा शाहपुर मंडल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री (CM) के नाम अनुविभागीय अधिकारी शाहपुर (Sub Divisional Officer Shahpur) को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उचित कार्यवाही और दोषियों पर आपराधिक प्रकरण (criminal case) दर्ज किए जाने की मांग की गई है।

मंगलवार को सौंपे ज्ञापन में भाजपा शाहपुर मंडल अध्यक्ष मनीष कुमरे ने बताया कि आवासीय एकलव्य विद्यालय शाहपुर में 19 अगस्त की रात्रि में गैर शैक्षणिक, बाहरी व्यक्तियों की उपस्थिति में नाच गाने, भोज का आयोजन विद्यालयीन छात्र-छात्राओं के साथ कराया गया। यह बेहद निंदनीय होकर आपराधिक कृत्य की श्रेणी में आता है। वहीं परिसर में निवासरत नाबालिग छात्र-छात्राओं की सुरक्षा पर भी गंभीर प्रश्न है।

उक्त कार्यक्रम का आयोजन किसने किया, बाहरी व्यक्तियों को आमंत्रण किसने दिया, प्रतिबंधित क्षेत्र होने के बावजूद डीजे किसके आदेश से लगा, इसकी जांच जरुरी है। आयोजन और डांस के सारे फोटो-वीडियो के सार्वजनिक होने से परिसर में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की भविष्य में बदनामी होना भी चिंता का विषय है।

राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य गंगा सज्जन सिंह उईके ने कहा कि छात्रावास में डीजे प्रतिबंधित है। इसके बावजूद कार्यक्रम में डीजे की अनुमति किसने दी यह जांच का विषय है। कार्यक्रम में डीजे की धुन पर छात्राओं से डांस करवाया गया, जो निंदनीय कृत्य है। इस मामले में भाजपा मंडल शाहपुर ने ज्ञापन सौंपकर प्रतिबंधित क्षेत्र में डीजे संचालक पर भी कार्यवाही की मांग की है।

इसके साथ ही कार्यक्रम के आयोजक, उपस्थित बाहरी व्यक्तियों, छात्रावास प्रभारी अधीक्षकों एवं प्राचार्य पर भी आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के साथ ही उच्च स्तरीय जांच किए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में गंगा सज्जन सिंह उईके, मनीष कुमरे मंडल अध्यक्ष, सूर्यकांत सोनी पार्षद, अनिल जैन, ओमप्रकाश गुप्ता, हरिकेश ढाकरे, सुरेंद्र यादव, नीरज पांडे, अशोक बरखने, अमित मेहतो, चंपालाल बड़ौदे, सुरेंद्र राठौर शामिल हैं।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News