बैतूल-परासिया स्टेट हाइवे पर बैतूल शहर के कमानी गेट के पास पेट्रोल पंप के सामने एक पान की दुकान में सोमवार-मंगलवार की रात में 2.35 बजे एक चोर पान ठेले के अंदर घुसा और चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी करते हुए चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है और पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें… वेलडन पुलिस: सात आरोपी गिरफ्तार, चोरी की 25 मोटर साइकिलें बरामद
पान दुकान के संचालक शेख मोहसिन ने बैतूल कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है कि रात 2.35 बजे चोर दुकान के साइड के दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसा और लगभग 8 से 10 हजार रुपये का सामान तथा ड्राज में रखे 5000 रुपये नकद चोरी कर कर ले गया। चोरी की पूरी घटना दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस कैमरे के फुटेज भी पान दुकान संचालक ने पुलिस को दिए हैं जिसमें चोर का चेहरा साफ दिख रहा है।
यह भी पढ़ें… वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की गई 4 मोटर साईकिलें हुईं आरोपी के पास से बरामद
शेख मोहसिन का कहना है कि इसके पहले भी एक बार उसकी दुकान में चोरी हो चुकी है। उसने पुलिस से निवेदन किया है कि जल्द से जल्द चोर को पकड़ा जाएं।