बैतूल जिले के आमला नगर में रमली रोड बंधा स्थित हनुमान मंदिर में असामाजिक तत्वों द्वारा दान पेटी का ताला तोड़ कर दान राशि चुराई गई। इसके साथ देवी जी की प्रतिमा को लगी चांदी की आंखें निकालने के लिए प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया। इससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। इसके विरोध में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के बैनर तले धरना-प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही उचित कार्यवाही करने के लिए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष राजू हारोड़े, बजरंग दल के प्रखंड संयोजक धन्ना सोनी, विश्व हिंदू परिषद उपाध्यक्ष लेखीराम साहू, मंत्री कपिल पवार, बजरंग दल के सह संयोजक सागर सिसोदिया, रजत सोनी, शिवम रामपुरा, हेमंत राठौर, मोनू नरवारे, गणेश गोचरे, हिमांशु चौहान, राजा बोड़खे, मन सातनकर, प्रणय साहू, कुणाल जैसवाल, राहुल ठाकुर, सौरभ सेठिया, टिंकू राठौर, आशु रामपुर, ओम धामने एवं विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।