चोरी और प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के विरोध में विहिप-बजरंग दल ने किया धरना प्रदर्शन

  • अंकित सूर्यवंशी, आमला
    बैतूल जिले के आमला नगर में रमली रोड बंधा स्थित हनुमान मंदिर में असामाजिक तत्वों द्वारा दान पेटी का ताला तोड़ कर दान राशि चुराई गई। इसके साथ देवी जी की प्रतिमा को लगी चांदी की आंखें निकालने के लिए प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया। इससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। इसके विरोध में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के बैनर तले धरना-प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही उचित कार्यवाही करने के लिए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।

    इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष राजू हारोड़े, बजरंग दल के प्रखंड संयोजक धन्ना सोनी, विश्व हिंदू परिषद उपाध्यक्ष लेखीराम साहू, मंत्री कपिल पवार, बजरंग दल के सह संयोजक सागर सिसोदिया, रजत सोनी, शिवम रामपुरा, हेमंत राठौर, मोनू नरवारे, गणेश गोचरे, हिमांशु चौहान, राजा बोड़खे, मन सातनकर, प्रणय साहू, कुणाल जैसवाल, राहुल ठाकुर, सौरभ सेठिया, टिंकू राठौर, आशु रामपुर, ओम धामने एवं विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment