चार साल से नहीं कटवाए बेटे के बाल, अब इस नेक काम के लिए कटवाएंगे

◾उत्तम मालवीय, बैतूल
यह तस्वीरें जो आप देख रहे हैं वे किसी बालिका की नहीं हैं। यह है पुलिस विभाग में पदस्थ बैतूल बाजार निवासी विनय वर्मा और रूपा वर्मा के बेटे मास्टर हर्षवर्धन। अब आपकी स्वाभाविक जिज्ञासा होगी कि यदि यह बालक है तो फिर बाल इतने बड़े कैसे हैं..? आपका सोचना भी बिल्कुल वाजिब है, तो हम बताते हैं इसकी वजह। दरअसल, इसके पीछे कोई गहरा राज नहीं है। कारण इतना सा है कि पिता विनय वर्मा को बेटे के लंबे-लंबे और लटकते बाल बेहद पसंद है। लेकिन अब उसके बाल जल्द ही कटवाए जाएंगे। इसके पीछे जरुर एक नेक उद्देश्य छिपा है।
राजवर्धन के पिता विनय वर्मा बताते हैं कि उन्हें अपने बेटे के लम्बे बाल अच्छे लगते हैं। तीन साल में उसका मुंडन कराया गया था। उसके बाद से कभी उसके बाल नहीं काटे गए। दूसरी ओर जब से बैतूल में हेयर डोनेशन की पहल हुई तभी विनय एवं रुपा ने तय किया कि राजवर्धन के बाल अच्छे कार्य के लिए दान देंगे।
विनय के पिता चन्द्रकिशोर वर्मा का निधन 2 मार्च 2011 को हुआ था। आज उनकी पुण्यतिथि पर हेयर डोनेशन के लिए उन्होंने बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति की अध्यक्ष गौरी पदम से संपर्क किया। श्रीमती पदम ने जल्द ही जिले में हेयर डोनेशन के लिए फिर से हेयर फॉर होप इंडिया द्वारा कार्यक्रम आयोजित करने की जानकारी दी। जिसके बाद राजवर्धन वर्मा का रजिस्ट्रेशन हेयर डोनेशन के लिए किया गया। राजवर्धन जिले में हेयर डोनेशन का इतिहास लिखेगे। वर्मा परिवार भी अपने बेटे के हेयर डोनेशन का पंजीयन कराकर खुश है। यह पहला मौका होगा जब एक सात वर्ष का बच्चा भी हेयर डोनेशन की मुहिम से जुड़ेगा।
अभी तक ग्यारह डोनर करवा चुके रजिस्ट्रेशन

हेयर डोनेशन के लिए अब बैतूल जिला नया इतिहास लिखने की तैयारी कर रहा है। शिक्षा के साथ-साथ सेवा कार्यों में भी अग्रणी जिले के प्रतिष्ठित आरडी पब्लिक स्कूल द्वारा हेयर डोनेशन मुहिम का नेतृत्व किया जाएगा। जल्द ही बैतूल में हेयर डोनेशन कुंभ लगेगा। इसके लिए राजवर्धन के अलावा दस अन्य डोनर्स अपना पंजीयन करा चुके हैं। इनमें मोक्षदा पाटिल, पायस पाटिल, दुर्गाश्री नागपुर, कल्पना जोनाथन सेवानिवृत्त सीडीपीओ, सुरेखा वैध, आरती पुंडे, श्रद्धा श्रीवास, नवशिखा श्रीवास, एकता श्रीवास और चिचोली निवासी अनामिका कनौजिया ने अपना पंजीयन कराया है।

आरपीडीएस के नेतृत्व में होगा आयोजन

जिले के अग्रणी शैक्षणिक संस्थान आरडीपीएस डायरेक्टर रितु खण्डेलवाल ने बताया कि बच्चों में कैंसर के प्रति जागरुकता जरुरी है। जब परिवार का कोई सदस्य इस बीमारी से ग्रस्त होता है तो उसकी तकलीफ बच्चे भी महसूस करते हंै। कैंसर पीड़ित महिलाओं की कीमोथैरेपी के बाद बाल झड़ने से परिवार के बच्चे असहज हो जाते हैं। सेवा का यह भाव हर वर्ग में होना जरुरी है। वे स्वयं इस अभियान से प्रभावित हैं। विनय एवं रुपा वर्मा द्वारा अपने 7 वर्ष के बेटे के हेयर डोनेशन कराने का निर्णय समाज के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि हमारा बैतूल कैंसर मरीजों के लिए इंडिया की होप बनेगा।

बैतूल में सैकड़ों महिलाएं कटवाएँगी अपने 12-12 इंच बाल, यह है वजह

बैतूल में शुक्रवार को बाल कटवाने लगेगी महिलाओं और युवतियों की कतार

बने हमदर्द: 111 बालिकाओं, युवतियों और महिलाओं ने दान किए अपने 12-12 इंच बाल

सेवा का जज्बा: हेयर डोनेशन के दिन नहीं रहेंगे बैतूल में, इसलिए पहले ही कर दिए दान

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment