मानवता की दो मिसाल : एक फोन पर आमला से बैतूल पहुंचकर किया रक्तदान, हनुमान जन्मोत्सव की खुशियां छोड़ घायल को पहुंचाया अस्पताल

बैतूल/आमला। बैतूल जिले के निवासियों में मानवता और संवेदनशीलता अभी भी गहराई तक मौजूद है। यही कारण है कि जब भी किसी को किसी भी मदद की दरकार होती है तो यहां के लोग अपने सब काम छोड़ कर दौड़े चले आते हैं। हाल ही में एक बार फिर ऐसे दो उदाहरण देखने को मिले जो साबित करते हैं कि यहां के लोग मानवता को हारने नहीं देते। जब सबके प्रयास कमजोर पड़ जाते हैं तब भी यहां के सेवाभावी जीवटता से जुटे रहते है मानवता की लड़ाई लड़ने में।

‘बड़े दिल वाले’ फिर आए आगे: आग में सब कुछ गवां बैठे परिवार को मुहैया कराया राशन, कपड़े और रुपए

एक मामले में केसला (होशंगाबाद) निवासी एक पेशेंट को पाढर हॉस्पिटल में A नेगेटिव रक्त की अर्जेंट आवश्यकता थी। पेशेंट के परिजन रक्त के तमाम प्रयास कर रहे थे पर A नेगेटिव रक्त नहीं मिल पा रहा था। तब आमला निवासी पवन राठौर द्वारा जनसेवा कल्याण समिति के सागर चौहान से रक्त के लिए निवेदन किया गया।

कन्हड़गांव के दिलीप धुर्वे बने ‘असली हीरो’, सीएम ने की सराहना, कलेक्टर-एसपी ने किया सम्मानित, किया था यह विशेष काम

सागर द्वारा रक्त की कॉल आने पर तुरन्त प्रयास शुरू कर दिए गए और आमला के युवा रक्तदाता राम यादव से रक्तदान के लिए आग्रह किया। जिस पर राम यादव तुरन्त तैयार हो गए। इस भीषण गर्मी में जहां लोग किसी को एक गिलास पानी देने बाहर नहीं निकलते वहीं आमला के दोनों युवा सागर और राम जलते सूरज को ठेंगा दिखा पाढर हॉस्पिटल की तरफ निकल पड़े।

नेपाली युवक के साथ यह क्या हुआ… बैतूल के समाजसेवियों की मदद से लौटा अपने वतन

गर्मी को दरकिनार कर रक्तदान करने के बाद ही उन्होंने चैन की सांस ली। जनसेवा कल्याण समिति के सागर चौहान ने बताया कि आज रविवार था और उनकी छुट्टी होती है। कई दिनों से पेंडिंग कुछ निजी काम करने की सोची थी। पर रक्त का कॉल आ गया और किसी की जान बचाने से ज्यादा जरूरी कोई दूसरा काम नहीं।

जवान की शहादत पर पूर्व सैनिकों ने दिखाई संवेदनशीलता, की यह मदद

इसलिए तुरन्त हम पाढर निकल गए। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि रक्तदाता राम यादव का कल ही जन्मदिन भी था और आज रक्तदान का नेक कार्य कर ईश्वर ने उनके इस शुभ दिन को और विशेष बनाने का मौका दे दिया

लावारिश लाशों को लेकर राष्ट्रीय हिन्दू सेना का बड़ा फैसला

सारा शहर मना रहा था हनुमान जन्मोत्सव वहीं इन युवाओं ने घायलों को पहुँचाया अस्पताल

दूसरे मामले में एक ओर जहां हनुमान जन्मोत्सव वाली शाम जहां सारा शहर झांकियां और जुलूस देखने में लगा हुआ था। उसी दरमियान गंज पेट्रोल पंप के सामने स्कूटी से जाती हुई महिला और युवती को दो लड़के यमाहा एफजेड बाइक से तेज गति से टक्कर मार दिए। महिला को मामूली चोट आई, किंतु युवती को गंभीर चोटें आई थी।

शाबाश मनोज… महिला की जान बचाने 41 वीं बार किया रक्तदान

यह देख वहां से गुजर रहे युवा विवेक मालवी बंटी, प्रसेन मालवी, आकाश रंधावे द्वारा युवती और महिला को निजी अस्पताल ले जाकर उनका प्राथमिक उपचार करवाया गया। साथ ही उनके परिचितों को सूचित किया गया। दोनों लड़कों को इलाज करवाने का कहने पर वो उन्हें घायल हालत में मौके पर छोड़ कर ही फरार हो गए।

जिसने मारी टक्कर वह अस्पताल तक छोड़कर भागा, मसीहा बने ‘बड़े दिल’ वालों ने लौटाई मुस्कान

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment