बैतूल जिले के चिचोली क्षेत्र में जीन के पास शुक्रवार शाम को हुए हादसे में ट्रक के क्लीनर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पेट्रोल पम्प के पास लोहे के पाईप से भरा ट्रक घाट नहीं चढ़ पाया और रिवर्स होकर पलट गया। इस घटना में ट्रक के हेल्पर कुलदीप पिता मोहन गिरी गोस्वामी निवासी मातगौर जिला देवास (18) की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें… इंदौर हाइवे पर भीषण हादसा, दो लोगों की मौत
जानकारी के मुताबिक इन्दौर से जयपुर लोहे के पाईप की सेंट्रिंग भरकर एक ट्रक जा रहा था। यह ट्रक जीन गांव के पास हादसे का शिकार हो गया। पाईप रस्सी और तारों से बंधे थे। ट्रक में हेल्पर कुलदीप सोया था। ट्रक पलटने पर इन्हीं रस्सी और तारों में वह बुरी तरह फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पहुँच कर मर्ग कायम किया है। हादसे की विवेचना की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
यह भी पढ़ें… नरखेड़ हादसा: मासूम बच्ची समेत 6 लोगों की मौत, 16 घायल