घाट पर पलटा पाइप से भरा ट्रक, हेल्पर की दर्दनाक मौत

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881

    बैतूल जिले के चिचोली क्षेत्र में जीन के पास शुक्रवार शाम को हुए हादसे में ट्रक के क्लीनर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पेट्रोल पम्प के पास लोहे के पाईप से भरा ट्रक घाट नहीं चढ़ पाया और रिवर्स होकर पलट गया। इस घटना में ट्रक के हेल्पर कुलदीप पिता मोहन गिरी गोस्वामी निवासी मातगौर जिला देवास (18) की मौत हो गई।

    यह भी पढ़ें… इंदौर हाइवे पर भीषण हादसा, दो लोगों की मौत

    जानकारी के मुताबिक इन्दौर से जयपुर लोहे के पाईप की सेंट्रिंग भरकर एक ट्रक जा रहा था। यह ट्रक जीन गांव के पास हादसे का शिकार हो गया। पाईप रस्सी और तारों से बंधे थे। ट्रक में हेल्पर कुलदीप सोया था। ट्रक पलटने पर इन्हीं रस्सी और तारों में वह बुरी तरह फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पहुँच कर मर्ग कायम किया है। हादसे की विवेचना की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

    यह भी पढ़ें… नरखेड़ हादसा: मासूम बच्ची समेत 6 लोगों की मौत, 16 घायल

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment