ग्राम संवाद : एक पंचायत सचिव का निलंबन, एक की सेवाएं समाप्त करने के निर्देश, पूर्व पटवारी भी होगा निलंबित

▪️ उत्तम मालवीय, बैतूल
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत समस्याओं के निराकरण, व्यक्तिगत शिकायतों/समस्याओं के निराकरण तथा हितग्राहीमूलक योजनाओं के धरातल पर क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा के उद्देश्य से संचालित ग्राम संवाद (Gram Samvad) कार्यक्रम 15 सितंबर को जनपद पंचायत मुलताई के साईंखेड़ा क्लस्टर में आयोजित किया गया। क्लस्टर बैठक ग्राम साईंखेड़ा में आयोजित हुई। क्लस्टर बैठक में नर्मदापुरम संभाग के आयुक्त मालसिंह (Narmadapuram division commissioner Malsingh) भी विशेष रूप से उपस्थित थे।

कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने क्लस्टर ग्राम साईंखेड़ा में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए ग्राम ऐनखेड़ा में स्कूल भवन क्षतिग्रस्त होने के कारण अतिरिक्त कक्ष में कक्षाएं लगाने के लिए निर्देश दिए। ग्राम गौला में नल-जल योजना की पाइप लाइन में लीकेज एवं पानी की टंकी क्षतिग्रस्त होने की शिकायत पर तत्काल मरम्मत करवाने के निर्देश दिए गए। इसी तरह उमनबेहरा में जल जीवन मिशन अंतर्गत नल-जल योजना के वॉल्व लीकेज एवं प्याऊ क्षतिग्रस्त होने की शिकायत पर संबंधित ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी करने के पीएचई के अधिकारी को निर्देश दिए गए।

ग्राम पौनी में राजस्व मामले लंबित होने की शिकायत पर पटवारी गणेश उइके को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। ग्राम निमनवाड़ा की दिव्यांग रतनमाला मालवीय को वोटर आईडी बनाने, राशन कार्ड अंतरित करने एवं ट्रायसिकल उपलब्ध कराने के लिए भी कलेक्टर द्वारा कहा गया। ग्राम निमनवाड़ा में पाइप लाइन की क्वालिटी खराब होने की शिकायत पर कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को पाइप लाइन की गुणवत्ता का परीक्षण करने के निर्देश दिए। ग्राम सोनोरा में आवासीय स्थानों पर बिजली के तार लटके होने की शिकायत पर बिजली के तार ठीक करने हेतु विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

ग्राम लिहदा में नामांतरण प्रकरण लंबित होने की शिकायत पर संबंधित पटवारी को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश देते हुए कलेक्टर ने तत्काल प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। ग्राम खेड़ीकोर्ट में स्कूल भवन की दीवार गिर जाने पर कलेक्टर ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि नए भवन की स्वीकृति के लिए कार्रवाई की जाएगी। यहां ग्रामीण हाट बाजार हैंडओवर नहीं होने की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई के लिए भी कहा गया। ग्राम में पुरानी नल-जल योजना को जल जीवन मिशन के ठेकेदार द्वारा तोड़े जाने की शिकायत पर ठेकेदार से नुकसानी की वसूली के लिए कलेक्टर ने निर्देश दिए।

इस दौरान प्रधानमंत्री सडक़ योजना के तहत अनेक स्थानों पर बरसात के पानी का निकास नहीं होने की शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने प्रधानमंत्री सडक़ योजना के अधिकारी को पानी निकासी के उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। वहीं ग्राम पौनी पहुंचने वाले मार्ग पर पुलियाओं में रैलिंग लगाने हेतु प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

बीस साल से लंबित राजस्व प्रकरण

ग्राम साईंखेड़ा में वर्ष 2002 से लंबित एक राजस्व अभिलेख दुरुस्तीकरण के मामले में वहां के तत्कालीन पटवारी संतोषी प्रजापति को निलंबित करने के कलेक्टर ने निर्देश दिए। ग्राम के ही नेत्रहीन बालाराम माकोड़े को नियमानुासर प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अन्य योजनाओं का लाभ देने के भी कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए। ग्राम संवाद में ग्राम निमनवाड़ा के पंचायत सचिव परसराम बारवे द्वारा संबल योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही पाए जाने पर उनको निलंबित करने के कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए। इसी तरह साबड़ी के पंचायत सचिव रामसिंह धुर्वे द्वारा शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में गंभीर लापरवाही प्रदर्शित होने पर उनकी सेवाएं समाप्त करने के कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए।

कार्यक्रम में मिली 72 शिकायतें

इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिलाष मिश्रा द्वारा ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई। ग्राम संवाद कार्यक्रम में ग्राम पंचायत साईंखेड़ा, खेड़ीकोर्ट, निमनवाड़ा, लिहदा, पौनी, गौला, ऐनखेड़ा, टेमझिरा-अ, कान्हाखापा, साबड़ी, पोहर एवं ग्राम पंचायत मोहरखेड़ा के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई। इस दौरान प्राप्त 74 शिकायतों में से 42 का मौके पर ही निराकरण किया गया, शेष के निराकरण के लिए अधिकारियों को समय-सीमा प्रदान की गई।

खेतों से चले पैदल, नदी भी की पैदल पार

कार्यक्रम में नर्मदापुरम संभाग के आयुक्त मालसिंह, कलेक्टर श्री बैंस एवं सीईओ जिला पंचायत श्री मिश्रा द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत चार किसानों को बीमा पॉलिसी भी प्रदान की गई। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष मुलताई नानी बाई भी उपस्थित थीं। इससे पूर्व कलेक्टर श्री बैंस इस कार्यक्रम तक पहुंचने करीब एक किलोमीटर तक खेतों और नदी को पैदल पार किया। इसके बाद कहीं वे गांव तक पहुंच पाए। देखें वीडियो…

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News