बैतूल के भीमपुर ब्लॉक में स्थित आठवां ढाना के ग्रामीणों की पानी की समस्या अब पूरी तरह हल हो गई है। मंगलवार को यहाँ की नल-जल योजना भी शुरू कर दी गई है। इससे ग्रामीणों को अब घर बैठे ही पानी उपलब्ध होने लगा है। ‘बैतूल अपडेट’ ने ग्रामीणों की यह समस्या प्रमुखता से उठाई थी।
ग्राम पंचायत खैरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम आठवां ढाना में लोग पानी की भारी किल्लत से जूझ रहे थे। यहाँ नल जल योजना महीनों पहले ही पूरी हो चुकी थी पर अब तक ट्यूबवेल में मोटर नहीं डाली गई थी। इसके अलावा यहां के 3 में से 2 हैंडपम्प भी बंद पड़े थे। इससे एक ही हैंडपम्प पर दिन-रात लोगों की भीड़ लगी रहती थी। ग्रामीणों को यह डर भी सता रहा था कि इकलौता हैंडपम्प भी खराब हो गया तो पानी कहाँ से लाएंगे।
तीन में से दो हैंडपंप पड़े हैं बंद, बोर है पर नहीं डाली जा रही मोटर, लोग हो रहे परेशान
खबर का असर: सुधरे आठवां ढाना के बंद पड़े हैंडपंप, ग्रामीणों को मिली राहत
ऐसे में ग्राम के जागरूक युवा और समाजसेवी पंकज तुमड़ाम ने ‘बैतूल अपडेट’ तक ग्रामीणों की यह समस्या पहुंचाई। ‘बैतूल अपडेट’ ने ग्रामीणों की यह समस्या प्रशासन और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के समक्ष रखी। सभी ने समस्या को पूरी गम्भीरता से लिया भी। नतीजतन, अगले ही दिन दोनों हैंडपम्प सुधार दिए गए थे।
इसके बाद अब बोर में मोटर डालकर मंगलवार से नल जल योजना भी शुरू कर दी गई है। इससे अब ग्रामीणों को भरपूर और शुद्ध पानी घर बैठे ही मिलने लगा है। इससे ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं है। उनकी सबसे बड़ी समस्या हल हो गई है। इसके लिए उन्होंने ‘बैतूल अपडेट’ और समस्या को हल करने वाले ग्रामीण पंकज तुमड़ाम का आभार माना है।