▪️ उत्तम मालवीय, बैतूल
ग्रामीणों द्वारा खुलवाए गए कियोस्क खातों में धोखाधड़ी (fraud in kiosk accounts) कर लाखों रुपए का गबन करने वाले कियोस्क संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में दर्जन भर ग्रामीण खाताधारकों ने शिकायत की थी। इनके खातों से ढाई लाख की गड़बड़ी सामने आ चुकी है। जबकि कुल 521 खातों से रकम उड़ाई गई है। पूरी राशि का आंकड़ा जांच के बाद सामने आ सकेगा।
एसपी सिमाला प्रसाद और एसडीओपी भैंसदेही शिवचरण बोहित ने प्रेस कांफ्रेंस में शुक्रवार को मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बैंक मैनेजर के द्वारा 1 सितंबर 2022 को बैंक फ्रॉड के संबंध में कियोस्क खाते से राशि का गबन किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी। इस पर थाना भैंसदेही स्तर पर टीम गठित की जाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना भैंसदेही पुलिस द्वारा आरोपी रविन्द्र मसराम के विरुद्ध धारा 420 का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में और सायबर सेल की सहायता से आरोपी रविन्द्र मसराम को उसके निवास स्थान बैतूल से अभिरक्षा में लिया गया।
- यह पढ़ा क्या: पैसे लेकर छोड़ दी रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, निर्दोष ग्रामीण का बता दिया नाम, सुरक्षा की गुहार लगाने हुआ मजबूर
आरोपी से अपराध के संबंध में पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा बताया गया कि खाताधारक के फिंगर प्रिंट के साथ अपनी एक फिंगर का प्रिंट भी कियोस्क मशीन पर लेकर खाता खोलता था। जिससे खाताधारक का खाता स्वयं खाताधारक एवं आरोपी रविन्द्र मसराम के द्वारा कभी भी खोला जा सकता था।
इस प्रकार आरोपी द्वारा थाना भैंसदेही के अन्तर्गत कियोस्क खाताधारक के खाता पर राशि उपलब्ध होने पर उस राशि का आहरण अपनी फिंगर प्रिंट द्वारा किया जाता था। आरोपी द्वारा लगभग 2,50,000 रुपये की राशि का गबन किया गया है।
- यह पढ़ा क्या: Bulldozer Wali Bahu: ससुराल में एंट्री के लिए बुलडोजर लेकर पहुंची बहू, दरवाजा खुलवाने के लिए कर दिया ऐसा काम
बैंक के अधिकारी संतोष गजभिये और अरुण गोखले से पूछताछ करने पर उनके द्वारा लगभग 521 खाताधारक के साथ आरोपी रविन्द्र मसराम के द्वारा धोखाधड़ी कर राशि गबन करना बताया है। उपरोक्त 521 खाताधारक से संपर्क कर उनके खाते से आरोपी द्वारा कितनी राशि का आहरण कया गया है, इस संबंध में जानकारी प्राप्त की जायेगी।
थाना भैंसदेही के अन्तर्गत प्राप्त 12 ग्रामीणों की शिकायत पर आरोपी द्वारा उनके कियोस्क खाता का अनाधिकृत रूप से धोखाधड़ी कर लाखों की राशि का गबन करने से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिसे न्यायालय पेश किया जावेगा।