राजा शंकरशाह यूनिवर्सिटी छिंदवाड़ा के अंर्तगत आने वाले खिलाड़ी छात्रों की टीम को यूनिवर्सिटी की ओर से प्रतिनिधित्व करने में आ रही समस्याओं का समाधान हो गया है। इस संदर्भ में यूनिवर्सिटी के एक्जीक्यूटिव कौंसिल मेंबर प्रवीण गुगनानी की पहल सार्थक रंग लाई।
श्री गुगनानी ने बताया कि उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति को इस संदर्भ में पूरी स्थिति से अवगत कराया व समस्या की गंभीरता की ओर ध्यानाकर्षण कराया। परिणाम स्वरूप कुलपति ने इस मद हेतु पांच लाख रुपए स्वीकृत कर दिए हैं। इस मद की राशि के खर्च हेतु लीड कॉलेज को अधिकृत किया गया है।
विदेश विभाग में सलाहकार राजभाषा के रूप में कार्य कर रहे प्रवीण गुगनानी को कुलपति ने यह आश्वासन भी दिया है कि आवश्यकता पड़ने पर खिलाड़ियों हेतु और भी राशि स्वीकृत की जाएगी। प्रवीण गुगनानी की इस पहल हेतु उन्हें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व खेल संघों ने बधाई दी है।