गरीबों का पेट भरने सोसाइटी ने बांटा भोजन


बैतूल। एससी एम्पलाई वेलफेयर सोसाइटी मध्य प्रदेश बैतूल के द्वारा संचालित रोटी बैंक एक अभिनव एवं सार्थक पहल कार्यक्रम के तहत लगातार जरूरत लोगों को भोजन करवाने का पुण्य कार्य किया जा रहा है। इसी तारतम्य में शनिवार रात में सोसाइटी परिवार द्वारा बैतूल शहर के शनि मंदिर चौराहा, पेट्रोल पंप, रेलवे स्टेशन प्रवेश द्वार एवं कोठी बाजार बस स्टैंड पर निःशक्त, असहाय, गरीब, काम की तलाश में भटकते मजदूर, दिव्यांग एवं रात्रि में आवागमन के साधन से वंचित व्यक्तियों को भोजन कराया गया। इस अवसर पर सोसायटी के जांबाज पदाधिकारी हेमराज पाटिल, सचिव गजानन पंडाग्रे, एस. ब्राह्मणे वाइस चेयरमैन एवं चेयरमैन आरके विजयकर ने स्वयं समयदान करते हुए भोजन वितरण किया। सोसाइटी परिवार द्वारा आज जिन लोगों द्वारा समय दान किया गया उन लोगों ने सोसायटी का आभार व्यक्त किया गया।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment