आगामी 23 नवंबर को जिले के किसान बैतूल कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपेंगे। इसके लिए किसानों को जानकारी देने और जागरूक करने के लिए इन दिनों गांव-गांव में बैठक ली जा रही है। कृषकों में अधिकार की अलख जगाने वाले सुदामा हजारे, अशोक वर्मा, नरेंद्र पटेल, ललित वर्मा एवं राजबहादुर वर्मा ने जिले के सभी किसानों से अनुरोध किया है कि कर्मचारी भवन बैतूल के पास दोपहर 11 बजे के पूर्व सभी आवश्यक रूप से पहुंच जाएं। किसानों द्वारा विगत एक सप्ताह से अन्य राज्यों की तरह मध्यप्रदेश के गन्ना उत्पादक किसानों को भी न्यूनतम 350 रुपये प्रति क्विंटल राशि की मांग करने के साथ ही बिजली का शेड्यूल पुराने समय पर करने की मांग की जा रही है। वर्तमान समय में बिजली किसानों को परेशान कर रही है।
गन्ने के दाम 350 रुपये करने की मांग को लेकर 23 को सड़क पर उतरेंगे किसान
आगामी 23 नवंबर को जिले के किसान बैतूल कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपेंगे। इसके लिए किसानों को जानकारी देने और जागरूक करने के लिए इन दिनों गांव-गांव में बैठक ली जा रही है। कृषकों में अधिकार की अलख जगाने वाले सुदामा हजारे, अशोक वर्मा, नरेंद्र पटेल, ललित वर्मा एवं राजबहादुर वर्मा ने जिले के सभी किसानों से अनुरोध किया है कि कर्मचारी भवन बैतूल के पास दोपहर 11 बजे के पूर्व सभी आवश्यक रूप से पहुंच जाएं। किसानों द्वारा विगत एक सप्ताह से अन्य राज्यों की तरह मध्यप्रदेश के गन्ना उत्पादक किसानों को भी न्यूनतम 350 रुपये प्रति क्विंटल राशि की मांग करने के साथ ही बिजली का शेड्यूल पुराने समय पर करने की मांग की जा रही है। वर्तमान समय में बिजली किसानों को परेशान कर रही है।
उत्तम मालवीय
मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।
For Feedback - feedback@example.com