खौफनाक: हत्या कर पिता का शव दफनाया, बेटे का पुलिया से फेंका

  • उत्तम मालवीय, बैतूल
    बैतूल जिले के भीमपुर भीमपुर ब्लॉक के ग्राम पलासपानी के 2 नाबालिग समेत 5 आरोपी नांदेड से एक खौफनाक वारदात को अंजाम देकर भाग आए थे। इन्होंने वहां एक पिता-पुत्र की नृशंस हत्या कर दी। इसके बाद पिता के शव को दफना दिया और पुत्र के शव को एक पुलिया से नदी में फेंक दिया। मृतकों की परिजनों की सूचना पर चिचोली पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की जिसमें उन्होंने जुर्म कबूल किया। आरोपियों को नांदेड़ पुलिस के सुपुर्द किया है।

    पुलिस ने बताया कि 27 फरवरी को गुमशुदा राशिद पिता हसन खां (40) तथा अमजद खां पिता राशिद खां (20) दोनों निवासी ग्राम भैसड़ावद तहसील लक्ष्मणगढ़ जिला अलवर (राजस्थान) की तलाश करते उनके परिजन चौकी भीमपुर आये थे। उन्होंने चिचोली पुलिस को अवगत कराया कि गुमशुदा राशिद खाँ उसके बेटे अमजद के साथ थ्रेसर मशीन व मोटर साइकिल लेकर 5 जनवरी 2022 को राजस्थान से निकला था।

    पिछले 12-15 दिनों से भीमपुर पलासपानी के कुछ मजदूरों के साथ महाराष्ट्र के नांदेड जिले के हुनगुंडा नाम स्थान पर थ्रेसर मशीन से कटाई का काम कर रहा था। उसका मोबाइल फोन 20 फरवरी से लगातार बंद आ रहा है। उनसे कोई संपर्क भी नहीं हो रहा है। इस कारण उन्हें कुछ अनहोनी की आशंका हो रही है।

    परिजनों की शंका के आधार पर थाना चिचोली पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए राशिद खां के द्वारा पलासपानी भीमपुर से लेकर जाने वाले मजदूरों की तलाश पतारसी कर थ्रेसर मशीन में काम करने नांदेड गए मजदूरों बंटी पिता निजाम सलामे (23) निवासी पलासपानी, प्रमोद पिता रामेश धुर्वे (19) निवासी पलासपानी, विनोद पिता चुन्नू सलामे (19) निवासी पलासपानी भीमपुर सहित अन्य 2 बालकों से पूछताछ की गई।

    जिनके द्वारा थ्रेसर मालिक राशिद खाँ और उसके बेटे अमजद खाँ की नांदेड हुनगुंडा में हत्या कर राशिद खाँ के शव को हुनगुंडा से करीब 15 किलोमीटर आगे जमीन में दफना देना और अमजद खाँ के शव को करीब 100 किलोमीटर दूर पुलिया के नीचे डाल देना बताया गया। हत्या करने के बाद सभी 5 मजदूर राशिद खाँ की थ्रेसर मशीन, ट्रैक्टर, मोटर सायकल को साथ लेकर भीमपुर आ गए।

    मजदूरों द्वारा दी गई जानकारी के आधार चिचोली पुलिस द्वारा नांदेड (महाराष्ट्र) पुलिस से संपर्क कर उनके क्षेत्रांतर्गत वारदात किये जाने की सूचना से अवगत कराया गया। घटना में शामिल सभी 5 मजदूरों को पूछताछ व आगे की कार्यवाही हेतु नांदेड पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment