Ghaziabad TV blast: अमूमन फोन में धमाके की खबर अकसर आती है लेकिन गाजियाबाद में मंगलवार को एलईडी टीवी में ब्लास्ट (Ghaziabad TV blast) हो गया। यह ब्लास्ट भी इतना खतरनाक था कि टीवी के सामने बैठे युवक की मौत (youth dead Led tv blast) हो गई। हादसे में तीन और लोग घायल हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। धमाका इतना तेज था कि एक दीवार पूरी तरह से टूट गई। कमरे की बाकी दीवारों में दरारें आ गईं। पड़ोसियों के मुताबिक, ब्लास्ट की आवाज करीब 500 मीटर दूर सुनाई दी। टीवी क्यों फटी इसकी वजह की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।
मामला गाजियाबाद के हर्ष विहार का है, पुलिस के मुताबिक, ओमेंद्र के दोस्त करण को सोमवार को कुत्ते ने काट लिया था। ओमेंद्र उसे दिल्ली गुरु तेग बहादुर अस्पताल हॉस्पिटल में रेबीज इंजेक्शन लगवाने ले गया था। दोपहर ढाई बजे दोनों करण के घर लौटे और पहली मंजिल पर टीवी देखने लगे। करण की मां ओमवती भी वहीं मौजूद थीं। दोपहर 3 बजे के करीब अचानक टीवी की स्क्रीन में जोरदार धमाका हुआ। हादसे में लड़के की मां और भाभी सहित 3 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को ईलाज के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में कराया गया भर्ती।
- ये भी पढें : Tamato Farming: गेहूं छोड़ इस सीजन करें टमाटर की खेती, होगी छप्पड़ फाड़ कमाई, ये किस्में देगी बंपर उत्पादन
- ये भी पढें : Dulha-Dulhan Viral Video: 18 साल की दुल्हन मिली तो खुशी से झूम उठे चच्चा, फिर जो हुआ देखने लायक है, देखें वीडियो
हादसे के बाद नीचे कमरे में मौजूद करण का भाई सुमित सबसे पहले मौके पर पहुंचे। देखा तो करण, ओमवती और ओमेंद्र लहूलुहान जमीन पर पड़े थे। कमरे की दीवार क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। सोफा, बेड समेत अन्य सामान खराब हो चुका था। इसके बाद उन्हें दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में ले जाया गया। जहां ओमेंद्र की मौत हो गई, जबकि मां-बेटे का इलाज चल रहा है। उधर, गाजियाबाद के एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा, एलईडी टीवी के फटने से विस्फोट हुआ है।
कैसे हो सकता है ब्लास्ट
इलेक्ट्रॉनिक एक्सपर्ट ने बताया कि एलईडी टीवी में ब्लास्ट हो सकता है। यह पावर सप्लाई से जुड़ी दिक्कत हो सकती है। हाई वोल्टेज आने से ऐसा हो सकता है। एलईडी के इंटर्नल पाटर्स में दिक्कत नहीं होती है। इसलिए स्टब्लाइजर इस्तेमाल करें।
- ये भी पढें : Dance Viral Video : नाचते-नाचते अचानक धरती में समा गईं 7 महिलाएं, हैरत में डाल देगा यह वीडियो
यहां वीडियो में देखें घर का हाल
https://twitter.com/AhmedKhabeer_/status/1577352375781982208