bloody conflict : बघवाड़ में चली तलवार और चाकू : जमीन के लिए खूनी संघर्ष, दो परिवार के 9 लोग हुए जख्मी, गंभीर घायल जिला अस्पताल रेफर

  • अंकित सूर्यवंशी, आमला
    बैतूल जिले के आमला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बघवाड़ गांव में बुधवार की शाम खूनी संघर्ष हो गया। वहां जमीन के लिए दो परिवार आपस में भिड़ पड़े। बात यहां तक पहुंच गई कि तलवार, चाकू और लट्ठ चल पड़े। इस संघर्ष में दोनों पक्ष के 9 लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं। इन्हें पुलिस ने आमला अस्पताल लाकर भर्ती कराया है। वहीं दोनों पक्षों पर काउंटर केस दर्ज किया है। कुछ गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार बघवाड़ निवासी भूरा राठौर एवं जगदीश राठौर के मध्य जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जिसके संबंध में न्यायालय का 2 दिन पूर्व भूरा राठौर के पक्ष में फैसला आया। इसके बाद कब्जे की कार्यवाही हेतु तहसीलदार, आरआइ पटवारियों ने मौके पर पहुंचकर न्यायालय के आदेश का परिपालन कर दिया था। सीमांकन किए जाने के बाद एक बार फिर यह जमीनी विवाद उभर गया।

    इसी के चलते आज शाम 5.30 बजे फिर कहासुनी प्रारंभ हुई। देखते ही देखते विवाद ने गंभीर रूप धारण कर लिया। इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से चाकू, तलवार और लट्ठ चलने लगे। जिसमें 9 लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को आमला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। इसके बाद बलवा का प्रकरण दर्ज किया गया है।

    इस संबंध में आमला टीआई संतोष पंद्रे ने बताया कि बघवाड़ में जमीन को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत हो गई थी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बयान लेने के बाद बलवा का प्रकरण दर्ज किया है। दोनों पक्षों के विरुद्ध धारा 147, 148, 149, 294, 323, 506, 427 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment