खुशखबरी! धूम मचाने आ रही Royal Enfield की Super Meteor 650 बाइक, फीचर्स और लुक देख हो जाओगे फैन

खुशखबरी! धूम मचाने आ रही Royal Enfield की Super Meteor 650 बाइक, फीचर्स और लुक देख हो जाओगे फैन

Royal Enfield Super Meteor 650: रॉयल एनफील्ड सभी के दिल पर राज करती है। इसके सभी वर्जन खासतौर पर क्‍‍लासिक 350 अपने सेगमेंट में देश की सबसे ज्‍यादा बिकने वाली बाइक है। अब कंपनी ने 650 सीसी मार्केट पर भी कब्‍जे का पूरा प्‍लान तैयार कर लिया है। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की सबसे महंगी बाइक Royal Enfield Super Meteor 650 की लांच डेट सामने आ गई है। कंपनी ने इसे लांच करने की पूरी तैयारी कर ली है। कंपनी ने पुष्टि की है कि वो 8 नवंबर को मिलान, इटली में ईआईसीएमए 2022 (EICMA 2022) में नया आरई सुपर मेटिओर 650 लॉन्च करेगी।  कंपनी ने एक ट्रेलर जारी किया है जिसमें डेब्यू डेट और रियर एंड का खुलासा किया गया है। अब जानते हैंं क्‍या-क्‍या फीचर्स इस बाइक में देखनेंं को मिलेंगे और इसका माइलेज कितना होगा।

खुशखबरी! धूम मचाने आ रही Royal Enfield की Super Meteor 650 बाइक, फीचर्स और लुक देख हो जाओगे फैन

Royal Enfield Super Meteor 650

Royal Enfield Super Meteor 650 की डिजाइन की बात करें तो ये बाइक रेट्रो बाइक से काफी इंस्पायर्ड दिखाई देती है। वहीं डिजाइन और लुक्स में कई रेट्रो एलिमेंट दिए गए हैं। बाइक (Bike) में राउंड हेडलैंप, टेललैंप और टर्न इंडिकेटर्स, बड़ी विंडशील्ड, क्रोम क्रैश गार्ड्स, रोड-बायस्ड टायर्स के साथ अलॉय व्हील्स, फॉरवर्ड फुटपेग्स, मोटा रियर फेंडर, लो स्लंग और ट्विन पाइप एग्जॉस्ट भी कंपनी की ओर से दिया जा रहा। बता दें कि इस बाइक में आपको 19 इंच का फ्रंट व्हील और 17 इंच का रियर व्हील मिनेगा। इस बाइक को रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कंटिनेंटल जीटी 650 से ऊपर रखेे जाने की उम्‍मीद है और इस हिसाब से ये बाइक कंपनी की सबसे महंगी बाइक भी हो सकती है।

खुशखबरी! धूम मचाने आ रही Royal Enfield की Super Meteor 650 बाइक, फीचर्स और लुक देख हो जाओगे फैन

इस तरह का होगा इंजन | Royal Enfield Super Meteor 650

इंजन-वार, नया रॉयल एनफील्ड सुपर मेटिओर 650 अपने पावरट्रेन को आरई 650cc जुड़वां के साथ साझा करेगा। इसका मतलब है कि बाइक में फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से बूस्टेड 648 सीसी पैरेलल ट्विन इंजन का इस्तेमाल होगा। इंजन 47 hp की पीक पावर और 52 Nm का टॉर्क प्रदान करता है। ट्रांसमिशन कर्तव्यों को 6-स्पीड गियरबॉक्स द्वारा नियंत्रित किया जाएगा, जो स्लिप और असिस्ट क्लच से लैस होगा।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News