यातायात पुलिस ने हमलापुर में माचना नदी पर रखे स्टॉपर उठाकर इन्हें यातायात थाने में सुरक्षित रख लिए हैं। इससे जहां यह खराब होने से बचेंगे वहीं भविष्य में भी उपयोग में आते रहेंगे। ‘बैतूल अपडेट’ ने कल ही इस बात की जानकारी देते हुए पुलिस के आला अफसरों का ध्यान इस ओर आकर्षित कराया था। इसे गम्भीरता से लेते हुए कल ही पुलिस ने माचना नदी पर पड़े चारों स्टॉपर उठा लिए हैं। उल्लेखनीय है कि नवरात्र और गणेशोत्सव में विसर्जन के दौरान व्यवस्था बनाने के लिए नदी पर स्टॉपर रखे गए थे, लेकिन पुलिस ने अब तक इन्हें नहीं उठाया था। अभी तक यह स्टॉपर नदी के पुल पर ही रखे थे। एक स्टॉपर को किसी आवारा तत्व ने नदी में फेंक दिया था। इससे वह खराब हो रहा था। जागरूक नागरिकों ने बैतूल अपडेट के माध्यम से इन स्टॉपरों को उठाने की अपील की थी ताकि यह भविष्य में भी काम आते रहे।
पुल से स्टॉपर उठाना भूली पुलिस, अब हो रहे यह हाल