Gold and Silver Price : सोना और चांदी के भाव में गिरावट का दौर जारी, बुधवार को यह रहे इनके रेट

इंदौर। राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में निवेशकों का रुझान कम होने और डिमांड का सपोर्ट नहीं मिलने के कारण कीमती धातुओं (Gold and Silver Price in MP) में भाव में गिरावट का वातावरण बना हुआ है। वायदा मार्केट भी लगातार टूट रहा है। बुधवार को कामेक्स पर सोना घटकर ऊपर में 1909 नीचे में 1885 डालर प्रति औंस और चांदी घटकर ऊपर में 23.61 नीचे में 23.25 डालर प्रति औंस पर कारोबार करते देखे गए। इसके चलते हाजिर बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट जारी रही।

इंदौर में सोना केडबरी नकद में 250 रुपये टूटकर 48600 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 350 रुपये प्रति किलो सस्ती हो गई। बाजार में वैवाहिक सीजन वालों की गहनों में पूछताछ बराबर बनी हुई है। चांदी के गहनों में ग्रामीण क्षेत्रों से पूछपरख आ रही है जबकि सोने के गहनों में शहरी मांग अच्छी है। हालांकि ज्यादातर व्यापार लाइटवेट गहनों में देखने को मिल रहा है।

इंदौर सराफा बाजार में सोने और चांदी के रेट

इंदौर में सोना केडबरी-रवा 53150 सोना (आरटीजीएस) 53050 सोना 22 कैरेट (91.60) 48600 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। मंगलवार को सोना केडबरी 53400 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 66600 चांदी कच्ची 66700 चांदी (आरटीजीएस) 66650 रु. प्रति किलो रह गई। मंगलवार को को चांदी 66950 रुपये पर बंद हुई थी।

रतलाम सराफा बाजार में सोने और चांदी के रेट

रतलाम में चांदी चौरसा 66750, टंच 66850, सोना स्टैंडर्ड 53150 रवा 53100 रुपये। मंगलवार को रतलाम में चांदी चौरसा 67100 रुपये, टंच 67200 रुपये, सोना स्टैंडर्ड 53350 रुपये, रवा 53300 रुपये। (आरटीजीएस भाव)।
उज्जैन सराफा बाजार में सोने और चांदी के रेट
उज्जैन में सोना स्टैंडर्ड 53350सोना रवा 53250चांदी पाट 68000चांदी टंच 67800 सिक्का 800। उज्जैन में मंगलवार को सोना स्टैंडर्ड 53450 रुपये, सोना रवा 53350 रुपये, चांदी पाट 68300 रुपये, चांदी टंच 67100 रुपये, सिक्का 800 रुपये।

न्यूज सोर्स : http://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-gold-and-silver-price-in-mp-gold-and-silver-rates-in-indore-ratlam-and-ujjain-bullion-market-7491050

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment