Ma ne kobra se bachaya bachche ko : कोबरा सांप का नाम सुनते ही किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं। हो भी क्यों न, आखिर वह बेहद जहरीले सांपों में से एक होता है। ऐसे सांपों से लोग 50 कदम दूर ही रहना पसंद करते हैं। लेकिन जरा सोचिए यदि किसी बच्चे का पांव उस कोबरा पर पड़ (Boy stepped on Cobra snake video) जाएं तो क्या होगा। एक वायरल हो रहे वीडियो में भी ऐसी ही एक स्थिति बन रही है।
बच्चे का पांव पड़ते ही कोबरा बौखला उठता है। वह वार करने के लिए अपना फन भी फैला चुका होता है। इधर उसके मंसूबों से अंजान बच्चा भी तैश में उसी की ओर बढ़ रहा है। कुछ भी अनर्थ होने में चंद पलों की ही देर थी, लेकिन इसी बीच चमत्कार होता है। बच्चे की मां बहादुरी दिखा कर अपने जिगर के टुकड़े को बचा लेती है। (Mother save child from cobra snake video) यह वीडियो जितना वायरल हो रहा है, उससे ज्यादा उस मां की समझदारी और सूझबूझ की तारीफ हो रही है।
- यह भी पढ़ें… हादसा और आत्महत्या : महिला ने अज्ञात कारणों से लगाई फांसी, इधर बस के कुचलने से वृद्धा की दर्दनाक मौत
घर के सामने से गुजर रहा था कोबरा
इस वायरल हो रहे वीडियो में एक घर का मुहाना दिख रहा है। मुख्य द्वार के बाहर सीढ़ी बनी है। जिसके ठीक नीचे एक कोबरा सांप रेंगता नजर आ रहा है। इसी बीच एक छोटा बच्चा और उसकी मां साथ में घर से बाहर निकलते हैं। सीढ़ी से सटकर रेंग रहा कोबरा उन्हें नजर नहीं आता है। बच्चा मां से कुछ कदम आगे चलता नजर आ रहा है।
कोबरा पर पड़ा बच्चे का पांव
वो अचानक सीढ़ी से नीचे पैर रखता है और उसका पैर सीधे सांप पड़ जाता है। जिसके कारण सांप चौकन्ना हो जाता है और फन उठाकर काटने के लिए तैयार नजर आता है। ठीक उसी वक्त बच्चे की मां की नजर उस पर पड़ती है। मासूम बच्चे को समझ नहीं रहती है कि वो सांप कितना खतरनाक है। इसलिए वो उसकी तरफ तैश से जाने लगता है। यह देखकर उसकी मां खतरा भांप जाती है। वह बिना कोई देर किए बच्चे को पकड़कर पीछे खींच लेती है और सांप से दूर कर देती है। यह देखकर सांप भी वहां से जाने लगता है। देखें पूरा वीडियो…
तो बच्चे को डंस देता कोबरा
जानकारों का कहना है कि सांप कभी भी अपनी ओर से आक्रमण नहीं करते हैं। जब उन्हें लगता है कि कोई उन पर वार कर रहा है तब वे आत्मरक्षा में हमला करते हैं या डंसते हैं। यही कारण है कि वहां स्थिति ऐसी बन गई थी कि कोबरा बच्चे को डंस देता। अच्छा हुआ कि उसकी मां ने सूझबूझ का परिचय दिया। जिससे कोबरा की गलत फहमी दूर हो गई और वह वहां से बिना कुछ किए चला गया।
हर कोई कर रहा है सराहना
वैसे तो ये वीडियो सोशल मीडिया पर अलग-अलग अकाउंट्स ने पोस्ट किया है। यूट्यूब पर इसे एनिमल रेस्क्यू इंडिया नाम के चैनल ने पोस्ट किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये वीडियो कर्नाटक के मान्ड्या का है। इस वीडियो पर आए रिएक्शंस में लोगों ने मां की खूब तारीफ की है। एक ने कहा कि मां ने कितनी तेजी से बच्चे को वहां से हटाया है। ये देखने लायक नजारा है। एक ने कहा कि मां का प्रेजेंस ऑफ माइंड बहुत अच्छा है। एक ने कहा कि बच्चा बेहद किस्मत वाला है कि उसके पास बहादुर मां है।