बैतूल (betul update)। मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना (Chief Minister Tirth Darshan Yojana) के तहत बैतूल जिले के 325 वरिष्ठजनों को द्वारका-सोमनाथ (Dwarka-Somnath) की तीर्थ यात्रा कराई जाएगी। इसके लिए 9 सितंबर तक आवेदन किए जा सकेंगे। वहीं यात्रा की शुरुआत 17 सितंबर को होगी। द्वारका-सोमनाथ की तीर्थ यात्रा करने के इच्छुक श्रद्धालु वरिष्ठजन इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ नागरिकों को जो 60 वर्ष या अधिक आयु के हैं (महिलाओं के मामले में 2 वर्ष की छूट) और आयकर दाता नहीं है, को ‘द्वारका-सोमनाथ’ तीर्थ दर्शन की सुलभ यात्रा कराई जानी है। यह यात्रा 17 सितंबर से 23 सितंबर 2022 तक कराई जाना है। इस हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत हितग्राहियों से निकटतम जनपद पंचायत एवं नगरीय क्षेत्र में संबंधित हितग्राहियों से नगरपालिका/नगरपंचायतों में आवेदन जमा कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
योजना अंतर्गत बैतूल जिले से 325 हितग्राही तीर्थ यात्रा पर भेजे जाने का लक्ष्य है। संबंधित अधिकारियों को पात्रतानुसार 09 सितंबर 2022 तक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र प्राप्त करने के निर्देश दिए गए हैं। योजना का क्रियान्वयन IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation Limited) जो कि भारत सरकार का उपक्रम है, के द्वारा किया जायेगा। यात्रा IRCTC के पैकेज के अनुसार की जायेगी। ट्रेन जिस स्थान से प्रारंभ होगी उसी स्थान पर ही वापस आकर रुकेगी।
तीर्थ यात्रियों को विशेष ट्रेन द्वारा प्रस्थान के स्टेशन से लेकर यात्रियों को वापस उसी स्टेशन पर पहुचाने की जिम्मेदारी IRCTC की रहेगी। यात्रा के दौरान यात्रियों को भोजन, नाश्ता एवं चाय आदि IRCTC उपलब्ध करायेगा। यात्रियों के रुकने की व्यवस्था, उन्हें तीर्थ स्थल तक बसों द्वारा ले जाने, वापस ट्रेन में लाने एवं गाइड आदि की व्यवस्था भी IRCTC करेगा। IRCTC द्वारा तीर्थ यात्रियों को तुलसीमाला एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए जायेंगे तथा तीर्थ यात्रियों के लिए भजन मण्डली की व्यवस्था तथा भजन संध्या का आयोजन भी किया जावेगा।
ट्रेन जिन-जिन स्टेशनों से प्रारंभ होगी एवं रुकेगी वहाँ तक यात्री को स्वयं अपने व्यय से आना होगा। उसके पश्चात यात्रा हेतु कोई शुल्क देय नहीं होगा। परन्तु यदि कोई यात्री विशिष्ठ सुविधायें का लाभ प्राप्त करता है, उसका व्यय यात्री स्वयं वहन करेगा। यात्रियों से अपेक्षा की गई है कि वे मौसम के अनुरूप वस्त्र, ऊनी वस्त्र, व्यक्तिगत उपयोग की सामग्री यथा कंबल, चादर, तौलिया, साबुन, कंघा, दाढ़ी बनाने का सामान आदि साथ में रखें। तीर्थ यात्री अपने साथ ओरीजनल आधार कार्ड/ वोटर कार्ड एवं कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की छायाप्रति अनिवार्य रूप से रखें।
प्रत्येक ट्रेन में कुल 1000 बर्थ उपलब्ध रहेगी। इन बर्थों विरुद्ध तीर्थ यात्रियों एवं अनुरक्षक (एस्कार्ट ) के रूप में शासकीय अधिकारी / कर्मचारियों को भेजा जाना है। ट्रेनों में उपलब्ध बर्थो एवं अनुरक्षकों की संख्या को प्रत्येक जिले के लिये आवंटित किया गया है। रेल जिस जिले से प्रारंभ होगी उसी जिले से सुरक्षा कर्मियों की व्यवस्था की जाएगी।
आवेदक एक या एक से अधिक स्थान के लिये यात्रा हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। परन्तु वह केवल एक ही स्थान की यात्रा कर सकेगा। यदि लाटरी में एक से अधिक स्थानों की यात्रा हेतु आवेदक का चयन होता है तब जिस स्थान की यात्रा में उसका नाम चयन सूची में ऊपर है उस स्थान के लिये उसे चयनित समझा जायेगा। यदि किसी व्यक्ति का चयन किसी यात्रा के लिये हो जाता है और यदि उसके पश्चात आयोजित होने वाली यात्रा की चयन सूची में भी उसका नाम है तब बाद वाली चयन सूची से उसका नाम हटा दिया जायेगा।