Road Block : रविवार को कॉलेज चौक से केशर बाग तक रहेगा नो व्हीकल जोन, इस परिवर्तित मार्ग से होगी आवाजाही

• उत्तम मालवीय, बैतूल
रविवार 17 जुलाई 2022 को नगरीय निकायों के आम निर्वाचन की मतगणना होगी। नगर पालिका परिषद बैतूल के 33 वार्डों की मतगणना शासकीय जयवंती हॉक्सर कॉलेज बैतूल में की जाना है। मतगणना के दौरान कॉलेज चौक से गंज क्षेत्र की ओर निकलने वाले वाहन चालकों और नागरिकों के सामान्य यातायात को कुछ समय के लिए प्रतिबंधित किया गया है। साथ ही आवाजाही के लिए मार्ग परिवर्तित किया गया है। मतगणना में सम्मिलित होने वाले प्रत्याशी एवं एजेंटों/समर्थकों के लिए यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखने के लिए पार्किंग एवं परिवर्तित मार्ग की व्यवस्था की गई है।

इस मार्ग से बंद रहेगा यातायात

पुलिस द्वारा बनाई गई व्यवस्था में कॉलेज चौक से गंज मार्ग (केशर बाग तक) नो व्हीकल जोन रहेगा। ऐसे में आवाजाही के लिए परिवर्तित मार्ग का उपयोग करना होगा।

डायवर्सन रूट

• कॉलेज चौक से बाबू चौक होते हुये गंज की ओर जाने वाले वाहन चालक परिवर्तित मार्ग कॉलेज चौक, कन्ट्रोल रूम चौक, बीएसएनएल ऑफिस होते हुये गंज क्षेत्र पहुंच सकते है।

• गंज क्षेत्र से बाबू चौक, कालेज चौक, कालापाठा क्षेत्र की ओर जाने वाले वाहन चालक परिवर्तित मार्ग टांगा स्टैंड, रसोई होटल, गुप्ता मॉल, बीएसएनएल ऑफिस, कन्ट्रोल रूम चौक होते हुये कालापाठा, कमानी गेट से वाहन चालक निकल सकते हैं।

पार्किंग व्यवस्था
इधर मतगणना स्थल पर आने वाले लोगों के वाहनों के लिए पार्किंग स्थल ताप्ती क्लब और केशर बाग सिविल लाईन गंज बैतूल में रहेगा।

यह भी पढ़ें… Alert : बैतूल जिले के इस रोड पर हो चुका खतरनाक कटाव, प्रशासन ने लगाई आवाजाही पर रोक, इस मार्ग से न करें सफर

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment