• उत्तम मालवीय, बैतूल
रविवार 17 जुलाई 2022 को नगरीय निकायों के आम निर्वाचन की मतगणना होगी। नगर पालिका परिषद बैतूल के 33 वार्डों की मतगणना शासकीय जयवंती हॉक्सर कॉलेज बैतूल में की जाना है। मतगणना के दौरान कॉलेज चौक से गंज क्षेत्र की ओर निकलने वाले वाहन चालकों और नागरिकों के सामान्य यातायात को कुछ समय के लिए प्रतिबंधित किया गया है। साथ ही आवाजाही के लिए मार्ग परिवर्तित किया गया है। मतगणना में सम्मिलित होने वाले प्रत्याशी एवं एजेंटों/समर्थकों के लिए यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखने के लिए पार्किंग एवं परिवर्तित मार्ग की व्यवस्था की गई है।
इस मार्ग से बंद रहेगा यातायात
पुलिस द्वारा बनाई गई व्यवस्था में कॉलेज चौक से गंज मार्ग (केशर बाग तक) नो व्हीकल जोन रहेगा। ऐसे में आवाजाही के लिए परिवर्तित मार्ग का उपयोग करना होगा।
डायवर्सन रूट
• कॉलेज चौक से बाबू चौक होते हुये गंज की ओर जाने वाले वाहन चालक परिवर्तित मार्ग कॉलेज चौक, कन्ट्रोल रूम चौक, बीएसएनएल ऑफिस होते हुये गंज क्षेत्र पहुंच सकते है।
• गंज क्षेत्र से बाबू चौक, कालेज चौक, कालापाठा क्षेत्र की ओर जाने वाले वाहन चालक परिवर्तित मार्ग टांगा स्टैंड, रसोई होटल, गुप्ता मॉल, बीएसएनएल ऑफिस, कन्ट्रोल रूम चौक होते हुये कालापाठा, कमानी गेट से वाहन चालक निकल सकते हैं।
पार्किंग व्यवस्था
इधर मतगणना स्थल पर आने वाले लोगों के वाहनों के लिए पार्किंग स्थल ताप्ती क्लब और केशर बाग सिविल लाईन गंज बैतूल में रहेगा।
यह भी पढ़ें… Alert : बैतूल जिले के इस रोड पर हो चुका खतरनाक कटाव, प्रशासन ने लगाई आवाजाही पर रोक, इस मार्ग से न करें सफर