Personal Loan : कई बार मजबूरी में तो कई बार अपने शौक पूरे करने के लिए लोगों को लोन लेना ही होता है। कुछ लोग आसानी से बैंक से पर्सनल लोन लेने में सफल हो जाते हैं तो कुछ को खासी मशक्कत के बाद भी सफलता नहीं मिल पाती है। दरअसल, इसके पीछे कोई गहरा राज नहीं छिपा है बल्कि या काफी हद तक आपके क्रेडिट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (इंडिया) लिमिटेड या सिबिल (CIBIL) स्कोर पर निर्भर करता है। एक अच्छा सिबिल स्कोर आपके लोन अप्रूव होने के चांस बढ़ा देता है। कम इंट्रेस्ट रेट्स पर लोन, एक अच्छे सिबिल स्कोर से मुमकिन है।
कितना होना चाहिए सिबिल स्कोर
सिबिल स्कोर 300 से 900 अंकों के बीच होता है। अगर स्कोर 750 अंक या उससे ज्यादा होता है तब कर्ज मिलना आसान होता है। जितना अच्छा सिबिल स्कोर होता है, उतनी ही आसानी से कर्ज मिलता है। सिबिल स्कोर 24 महीने की क्रेडिट हिस्ट्री के हिसाब से बनता है। क्रेडिट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (इंडिया) लिमिटेड भारत में सिबिल स्कोर देने की अकेली एजेंसी है।
इस तरह पता करें अपना सिबिल स्कोर
♦ सिबिल की वेबसाइट www.cibil.com पर जाएं।
♦ होम पेज पर Get Your Free CIBIL Score को क्लिक करें।
♦ अपना नाम, ईमेल ID डालें और एक पासवर्ड क्रिएट करें। इसके बाद अपना कोई ID प्रूफ (पासपोर्ट नंबर, पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड या वोटर ID नंबर) चुनें। फिर अपना पिन कोड, डेट आफॅ बर्थ और फोन नंबर डालें।
♦ सारी जानकारी देने के बाद, ऐक्सेप्ट एण्ड कन्टिन्यू पर क्लिक करें।
♦ अपने फोन पर मिले वन टाइम पासवर्ड (OTP) को डालें और कन्टिन्यू पर क्लिक करें।
♦ ‘आपका नामांकन सफल हुआ’, यह मैसेज आपको रिसीव होगा। फिर वेबसाइट के डैशबोर्ड पर जाएं।
♦ आपका सिबिल स्कोर आपके सामने है।
♦ वेबसाइट पर आने वाले पॉप अप्स पर क्लिक न करें।
किस बात पर कितना निर्भर करता है सिबिल स्कोर?
30% सिबिल स्कोर इस बात पर निर्भर करता है कि आप वक्त पर कर्ज चुका रहे हैं या नहीं। 25% सिक्योर्ड या अनसिक्योर्ड लोन पर, 25% क्रेडिट एक्सपोजर पर और 20% कर्ज के इस्तेमाल पर निर्भर करता है।
इन कारणों से खराब होता है सिबिल स्कोर
• अगर आपने बैंक से लोन ले रखा है और उसका भुगतान समय पर नहीं करते हैं तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर खराब या नीचे आ जाएगा।
• आपके पास क्रेडिट कार्ड है और आप उसका बिल समय पर जमा नहीं करते हैं, तो इसका विपरीत असर आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ेगा।
• अपने बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मैंटेन न करने या उसमें माइनस में बैलेंस होने पर भी आपका क्रेडिट स्कोर खराब होता है।
News & Image Source : https://www.bhaskar.com/business/news/cibil-score-advantages-benefits-129995169.html