कोरोना की तीसरी लहर ने इन दिनों देश और प्रदेश के साथ ही बैतूल जिले में भी हड़कंप मचा रखा है। आलम यह है कि रिपोर्ट भले ही ना आई हो पर किसी की तबियत भी बिगड़ जाए तो लोग तमाम एहतियाती उपाय करने लगते हैं। बैतूल के जीन गांव स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा में भी ऐसा ही कुछ हुआ।
यह भी पढ़ें… बैंक कर्मी दोनों डोज लगने पर भी पॉजिटिव, बाकी स्टाफ की यह आई रिपोर्ट
जानकारी के अनुसार इस बैंक में कैशियर की तबीयत शनिवार को अचानक बिगड़ गई। इस बात की आज जैसे ही जानकारी स्टाफ को लगी तो तत्काल ही बैंक शाखा को दो दिनों के लिए बंद करवा दिया गया। इसके साथ ही पूरे कार्यालय परिसर को सैनिटाइज करवाया गया। बताते हैं कि कैशियर के सैम्पल भी लिए गए हैं, लेकिन अभी रिपोर्ट नहीं आई है।
यह भी पढ़ें… आज 57 पॉजिटिव, बैतूल में सवा 3 सौ के पार पहुंचा मरीजों का आंकड़ा