चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिले का इकलौता ऐसा स्वास्थ्य केंद्र है जहां से अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली और कर्मठता का गुणगान करते हुए रोजाना कम से कम एक प्रेस नोट तो जारी होता ही है। यहां तक कि अवकाश के दिन भी यहां से प्रेस नोट जारी हो ही जाते हैं। लेकिन इस केंद्र में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारी कितने कर्मठ और कर्तव्यनिष्ठ हैं, इसका नमूना यहां आयोजित स्वास्थ्य मेले में देखने को मिल गया। मेले की अव्यवस्थाएं और लोगों को परेशान होते देख लोग यह कहते भी नजर आए कि काश यहां के अधिकारी रोजाना केवल प्रेस नोट जारी कर अपनी वाहवाही करने के बजाय थोड़ा बहुत अपने मूल कार्यों पर भी ध्यान दे देते तो यह स्थिति नहीं होती।
शासन द्वारा आमजनों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने की मंशा व उद्देश्य को लेकर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भी सोमवार को मेला आयोजित किया गया। यह स्वास्थ्य मेला अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया। यहाँ अपनी जांच करवाने पहुंचे ग्रामीण टेंट कमी से भीषण गर्मी की तपन सहते दिखे। वहीं पर्याप्त जानकारी नहीं मिल पाने के कारण पूरे समय परेशान होते रहे। कुछ लोगों को तो यहाँ दवाइयाँ भी उपलब्ध नहीं हो पाई। इस पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश अतुलकर के प्रति अपनी नाराजगी भी व्यक्त की और उन्हें यहाँ से हटाने की बात भी सीएमएचओ डॉ. तिवारी से की।
नागरिकों में उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने और उनके स्वास्थ्य की जांच मुफ्त में कराकर उन्हें उनकी आवश्यकतानुसार फ्री में दवाइयाँ देने के अलावा उनके हेल्थ कार्ड और आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क बनवाने को लेकर सरकार ने आजादी के मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत खंड स्तरीय नि:शुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन चिचोली के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 18 अप्रैल को किया। जिसकी शुरुआत जनपद अध्यक्ष चिरोंजीलाल कवड़े, नगर परिषद अध्यक्ष संतोष मालवीय, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिलसिंह कुशवाह, नगर मंडल अध्यक्ष व सासंद प्रतिनिधि उमेश पेठे एवं जनपद सदस्य कांतिलाल यादव ने फीता काटकर की।
इसके पश्चात् सभी अतिथियों ने अपने-अपने संबोधन में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार द्वारा आमजनों के स्वास्थ्य की देखभाल और सुरक्षा को लेकर आयोजित किए गए नि:शुल्क स्वास्थ्य मेले के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया और ग्रामीणों को इसका लाभ लेने की अपील की।
साथ ही अधिकारियों से आग्रह किया कि जनसेवा से जुड़े सरकार के जनहितैषी कल्याणकारी कार्यों में कोताही और लापरवाही ना बरतें। इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष शंकरराव चड़ोकार ने अपने उद्बोधन में ग्रामीणों को हो रही परेशानियों एवं स्वास्थ्य मेले में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर कड़ा विरोध जताकर अपनी नाराजगी व्यक्त की।
सीएमएचओ तिवारी ने भी किया निरीक्षण, जनप्रतिनिधियों से की चर्चा
चिचोली अस्पताल में सोमवार को लगे स्वास्थ्य मेले को देखने के लिए बैतूल सीएमएचओ डॉ. तिवारी भी दोपहर बाद यहाँ पहुंचे। उन्होंने मेले का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर मंडल अध्यक्ष व सासंद प्रतिनिधि उमेश पेठे, नगर परिषद अध्यक्ष संतोष मालवीय, अनिलसिंह कुशवाह एवं जनपद उपाध्यक्ष शंकरराव चड़ोकार ने सीएमएचओ डॉ. तिवारी से मेले में आमजनों को हो यही परेशानियों व अव्यवस्थाओं से अवगत कराया तथा बीएमओ डॉ. राजेश अतुलकर को हटाने की बात कही।
इसके साथ ही यहाँ तुरंत दो डाक्टरों के अलावा एक महिला डाक्टर सप्ताह में एक दिन के लिए चिचोली में भिजवाने की बात की। जिस पर सीएमएचओ डॉ. तिवारी ने 15 दिनों में व्यवस्था बनाने की बात कही। कुल मिलाकर प्रचार प्रसार के अभाव एवं मेला स्थल पर समुचित सुविधा उपलब्ध ना कराने से लोगों को हुई परेशानी के बाद भी यहां हुए एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य मेले में 879 हितग्राहियों ने अपना पंजीयन कराया था।
तीन कर्मचारियों ने किया ब्लड डोनेट
अवसर पर स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत अंकिता वरवड़े, अनिल कटारे एवं नसीराबाद स्कूल में पदस्थ समीउल्ला ने अपना रक्त दान भी किया।