भोपाल (उत्तम मालवीय/बैतूल अपडेट)। केन्द्र सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून बनाये इसके लिये सार्थक प्रयास किया जायेगा एवम् सरकार पत्रकारों की हर संभव मदद करेगी। कोरोना काल के बाद से पत्रकारों की स्थिति भी बेहतर नहीं है। छोटे एवं मझोले अखबारों को भी विज्ञापन के रूप में मदद मिलनी ही चाहिए। आपके संगठन द्वारा जो सुझाव ज्ञापन स्वरूप दिया गया है, उस पर केबिनेट में गंभीरता से विचार किया जाएगा। पत्रकारों की समस्याओं का त्वरित निराकरण हो ऐसी व्यवस्था बनाने प्रधानमंत्री से भी चर्चा करेंगे ।
यह बात राष्ट्रीय अध्यक्ष आरपीआई (आठवले), सामाजिक न्याय व अधिकारिता केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले ने एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की प्रांतीय बैठक में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। प्रांतीय बैठक का आयोजन भोपाल स्थित तुलसी नगर कार्यालय परिसर पर बुधवार को हुआ। इससे पूर्व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने केन्द्रीय मंत्री को मांगों का ज्ञापन सौंपा । जिसमें छोटे एवं मंझोले अखबारों को जिनकी प्रसार संख्या 2000 तक है, जो नियमित प्रकाशित हो रहे हैं, उन्हें प्रतिवर्ष 20 हजार रूपए की दर से कम से कम 6 विज्ञापन केन्द्र सरकार दें। इसी प्रकार आवासहीन पत्रकारों को भाड़ा क्रय योजना के तहत आवास प्रदान किये जाएं और सरकार और जनता के बीच सेतु का कार्य करने वाले पत्रकारों के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून राष्ट्रीय स्तर पर लागू किया जाए। इस अवसर पर पीआईबी के प्रभारी अधिकारी श्री गुप्ता ने पत्रकारों को संबंधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार पत्रकारों को आर्थिक मदद करती है। कोरोना से जिन पत्रकारों मृत्यु हुई है उनकी पत्नी को 5 लाख रुपए और जो बीमार हुए उनको 3 लाख रुपए आर्थिक सहायता करती है। श्री गुप्ता ने कहा कि पत्रकारों को अधिक जानकारी चाहिए तो वह पत्र सूचना कार्यालय भोपाल में आकर मिल सकते हैं। इस अवसर पर पूर्व मंत्री व आरपीआई (आठवले) अध्यक्ष नगपुरे जी, प्रांतीय संगठन सचिव लवली खनूजा, प्रांतीय मिडीया प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष बैतूल नवल वर्मा, आदित्य नारायण उपाध्याय, सोनू चौबे, ललित शारदा, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, आशीष गुप्ता, नर्मदापुरम संभाग अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, जिला अध्यक्ष सीमा कैथवास, राजीव रोहर, ओमप्रकाश नवलानी, सनी नवलानी, नफीस कुरेशी, आरएस अग्रवाल, तनु कुरेशी, प्रियंका गौर, राखी बाला, संध्या, रेणु नत्थानी सहित कई जिलों से पत्रकार साथी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष श्री शारदा के साथ संगठन के पदाधिकारियों ने केन्द्रीय मंत्री आठवले को शाल श्रीफल, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
केन्द्र सरकार करेगी पत्रकारों की हरसंभव मदद: आठवले
उत्तम मालवीय
मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।
For Feedback - feedback@example.com