गजब की चादर… बेड पर बिछाते ही हो जाती है कूल-कूल, एसी और कूलर भी करना पड़ेगा बंद, कीमत इतनी कम कि नहीं होगा यकीन

विज्ञान (science) और तकनीक (Technique) वास्तव में लोगों के जीवन को बड़ा आरामदेह बना रहे हैं। इनके सहारे ऐसे-ऐसे आविष्कार (Invention) हो रहे हैं, जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था। इसी कड़ी में अब बाजार में ऐसी चादर भी आ गई है जिसे वाकई में जादुई चादर कहा जा सकता है। इसकी खासियत है कि यह बिस्तर पर बिछाते ही बेहद ठंडी हो जाती है। इसके बाद पंखा, एसी या कूलर की जरूरत ही नहीं होगी।

गर्मियों में AC और कूलर की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है। यही वजह है कि गर्मियों का मौसम शुरू होते ही इसकी कीमत भी बढ़ने लगती है। कई बार कीमत ज्यादा होने के बाद भी आप इसे खरीद तो लेते हैं, लेकिन बाद में बिजली के बिल से परेशान हो जाती हैं तो अब आपको इसकी टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है। इसका भी इलाज आ गया है। आप अपने घर में इस चादर को बिछा सकते हैं। ये बिछते ही बर्फ जैसी ठंडी हो जाती है।

यह भी पढ़ें… Mahindra Scorpio N : बस नाम ही है स्कार्पियो, बाकी सब बदल गया ; फीचर्स देखेंगे तो कहेंगे OMG, तुरंत घर ले जाने का करता है मन, देखें वीडियो…

आप इस जादुई चादर को ऑनलाइन भी खरीद (buy online) सकते हैं। Cooling Gel Mettress के नाम से इसे Amazon से खरीदा जा सकता है। वैसे तो इसकी कीमत करीब 1500 रुपए है। लेकिन, इसके डिस्काउंट के बाद मात्र 699 रुपए में खरीद सकते हैं। इसके लिए आपके पास डिस्काउंट ऑप्शन भी मौजूद हैं। सभी ऑफर्स लागू करने के बाद आपको ये चादर 699 रुपए में घर पर डिलीवर कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें… Portable Washing Machine : घिस-घिसकर कपड़े धोने से मिलेगी मुक्ति, यह बाल्टी ही बन जाएगी Washing Machine, कीमत भी काफी कम

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस चादर में ऐसा क्या है कि ये बर्फ जैसी ठंडी भी हो जाती है। दरअसल इसमें जेल तकनीक का इस्तेमाल किया है। ये तकनीक बहुत काम की है। क्योंकि इसमें कोई पंखा या AC जैसी फिटिंग नहीं लगी है। यही वजह है कि इसे सॉकेट में लगाने के बाद ये वाइब्रेशन नहीं करती है। ये बिल्कुल साइलेंट काम करती है।

गीला कपड़ा मारते ही हो जाती साफ

गंदी होने की स्थिति में भी इस चादर की आसानी से सफाई की जा सकती है। इसे साफ करने के लिए आप एक गीले कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं। गीला कपड़ा मारते ही ये चादर साफ हो जाती है। लेकिन, इसे धोना मना है। साथ ही इसे पानी से भी दूर रखना चाहिए। इस चादर का ज्यादातर इस्तेमाल गर्मियों के मौसम में किया जाता है। क्योंकि सॉकेट में फिट करने के कुछ ही मिनटों में ये बिल्कुल बर्फ की तरह ठंडी हो जाती है।

News & Image Source :  https://navbharattimes.indiatimes.com/tech/gadgets-news/ac-bed-sheet-special-for-summer-weather-do-not-need-switch-on-fan/articleshow/92632942.cms

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment