मुलताई। कुत्ता सड़क पर आने से घायल हुआ बाइक सवार।
रानीपुर/मुलताई। बैतूल जिले के रानीपुर और मुलताई क्षेत्र में मंगलवार की सुबह दो सड़क हादसे हो गए। रानीपुर में जहां बैतूल-परासिया स्टेट हाइवे पर एक स्कूटी सवार की मौत हो गई। वहीं मुलताई क्षेत्र में एक बाइक के सामने कुत्ता आ जाने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे 108 ने मुलताई अस्पताल पहुंचाया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पाथाखेड़ा निवासी अमन पिता ललित गोहे पाथाखेड़ा से बैतूल जा रहा था। इसी दौरान सुबह 6.30 बजे रानीपुर में गायत्री मंदिर के पास उसकी स्कूटी फिसल गई। जिससे स्कूटी सवार अमन की मौके पर ही मौत हो गई। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल भिजवाया है। रानीपुर पुलिस मर्ग कर मामले की जांच कर रही है।
इधर सेमझिरा निवासी चंद्रशेखर पिता संतोष मानकर किसी काम से अपनी बाइक से जा रहा था। इस बीच रोड पर कुत्ता आ जाने से वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उसके सिर में गंभीर चोट आई है। सूचना पर मौके पर 108 एंबुलेंस पहुंची और ईएमटी महेश झलिए और पायलट राजेश डोंगरे ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसे मुलताई अस्पताल में लाकर भर्ती कराया।