बैतूल के शाहपुर थाना क्षेत्र में 22 साल की युवती की लाश सोमवार को कुएं में मिली है। युवती पिछले 5 दिनों से लापता थी। शव मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव निकलवा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए शाहपुर लाया है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।
बरेठा निवासी युवती शर्मिला पिता तेजीलाल उइके (22) गुरुवार से लापता थी। परिजनों के अनुसार सभी लोग उसकी तलाश में जुटे थे। रिश्तेदारों के साथ ही सभी संभावित स्थानों पर वे तलाश कर चुके थे। आज सुबह 8 बजे जब परिवार के लोग कुएं पर पहुंचे तो उसमें शर्मिला का शव तैरते हुए मिला।
इस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा बनाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए शाहपुर लेकर आई है। पोस्टमार्टम में ही स्पष्ट हो सकेगा कि युवती खुद धोखे से कुएं में गिरी है या फिर उसके साथ कोई घटना हुई है।
परिजनों के अनुसार वे लगातार तलाश कर रहे थे। उनकी कोशिश यही थी कि वह मिल जाए। काफी तलाश के बाद भी जब पता नहीं चला तो आज पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराने ही वाले थे। उसके पहले ही शव मिल गया। इधर शाहपुर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।