बैतूल। बैतूल-इंदौर नेशनल हाइवे 59-ए पर सोमवार सुबह एक भीषण दुर्घटना हुई है। यहां एक ट्रक और कार में हुई टक्कर में दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हैं। हादसा चिरापाटला के पास बेला जोड़ पर हुआ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इंदौर से अमरावती जा रही स्विफ्ट डिजायर कार और सामने से आ रहे ट्रक में टक्कर हो गई। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में 7 लोग सवार थे। ग्रामीणों के मुताबिक हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं जबकि दो लोगों की मौत हो गई। घायलों में 2 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं। उन्हें चिचोली अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों में कार ड्राइवर और 10 साल की एक लड़की शामिल है। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली लाया गया है। बताया जा रहा है कि कार सवार इंदौर से रिश्तेदार को छोड़ने अमरावती जा रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस टीम और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच गई है।