जेएच कॉलेज में पिछले दिनों धरना-प्रदर्शन को लेकर हुई शिकायत के मामले में बैतूल गंज थाना में कांग्रेस के बैतूल ब्लॉक शहर अध्यक्ष मनोज उर्फ मोनू बड़ोनिया समेत 4 लोगों के खिलाफ धारा 342, 353, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। इस मामले में शिकायत की गई थी कि जेएच कॉलेज में हुए लोकार्पण कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक निलय डागा का नाम पटल पर न होने के विरोध स्वरूप मनोज उर्फ मोनू बडोनिया, मनीष साहू, शुभम दीवान, गुड्डू ठाकुर एवं अन्य समर्थकों ने मुख्य द्वार पर गार्ड से ताला चाबी छीनकर मुख्य द्वार पर ताला लगाकर गेट को बंद कर दिया गया। इससे कॉलेज की प्रवेश प्रक्रिया बाधित हुई। शासकीय कार्य में इनके द्वारा बाधा उत्पन्न की गई। प्रदर्शन के चलते कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र न तो बाहर निकल सके न ही अंदर जा सके। इनके द्वारा कॉलेज के मेन गेट को तीन से चार घण्टे तक बंद करके शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की गई एवं प्राचार्य के साथ अभद्र व्यवहार किया। इस मामले में जांच के बाद पुलिस ने मनोज उर्फ मोनू बडोनिया, मनीष साहू, शुभम दीवान एवं गुड्डू ठाकुर एवं अन्य के विरुद्ध शासकीय प्रक्रिया जो कॉलेज में चल रही थी, में बाधा उत्पन्न करने के लिए धारा 342, 353, 34 के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।
कांग्रेस के बैतूल ब्लॉक कांग्रेस शहर अध्यक्ष मोनू बड़ोनिया समेत 4 पर एफआईआर
जेएच कॉलेज में पिछले दिनों धरना-प्रदर्शन को लेकर हुई शिकायत के मामले में बैतूल गंज थाना में कांग्रेस के बैतूल ब्लॉक शहर अध्यक्ष मनोज उर्फ मोनू बड़ोनिया समेत 4 लोगों के खिलाफ धारा 342, 353, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। इस मामले में शिकायत की गई थी कि जेएच कॉलेज में हुए लोकार्पण कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक निलय डागा का नाम पटल पर न होने के विरोध स्वरूप मनोज उर्फ मोनू बडोनिया, मनीष साहू, शुभम दीवान, गुड्डू ठाकुर एवं अन्य समर्थकों ने मुख्य द्वार पर गार्ड से ताला चाबी छीनकर मुख्य द्वार पर ताला लगाकर गेट को बंद कर दिया गया। इससे कॉलेज की प्रवेश प्रक्रिया बाधित हुई। शासकीय कार्य में इनके द्वारा बाधा उत्पन्न की गई। प्रदर्शन के चलते कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र न तो बाहर निकल सके न ही अंदर जा सके। इनके द्वारा कॉलेज के मेन गेट को तीन से चार घण्टे तक बंद करके शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की गई एवं प्राचार्य के साथ अभद्र व्यवहार किया। इस मामले में जांच के बाद पुलिस ने मनोज उर्फ मोनू बडोनिया, मनीष साहू, शुभम दीवान एवं गुड्डू ठाकुर एवं अन्य के विरुद्ध शासकीय प्रक्रिया जो कॉलेज में चल रही थी, में बाधा उत्पन्न करने के लिए धारा 342, 353, 34 के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।
उत्तम मालवीय
मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।
For Feedback - feedback@example.com