कलेक्टर करेंगे पुराने बांधों का रेंडम निरीक्षण, बाढ़ के दौरान लापरवाही बरती तो खैर नहीं, बैठक में दी हिदायत

By
Last updated:

◼️ उत्तम मालवीय, बैतूल
बैतूल कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने जिले में लगातार हो रही वर्षा के दृष्टिगत प्रशासनिक एवं मैदानी अमले को सजग रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जिले की समस्त पुल-पुलियाओं एवं बांधों पर सतत निगरानी रखी जाएं। खासतौर पर पुराने बांधों की विशेष देखरेख की जरूरत है। यदि कहीं बसाहट खाली करवाने की जरूरत है, तो इसकी पूर्व से जानकारी रहे एवं समय रहते सुरक्षा पूर्वक बसाहट खाली करवा ली जाएं।

सोमवार को आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि जल संसाधन विभाग के बांधों एवं जलाशयों के अलावा ग्रामीण विकास विभाग द्वारा निर्मित तालाबों की भी सतत निगरानी की जरूरत है। जिले की सभी पुल-पुलियाओं पर एहतियाती सुरक्षा प्रबंध रहें। जहां आवश्यकता है वहां बेरिकेडिंग की जाए। साथ ही चौकीदार भी तैनात किए जाएं। दुर्घटना संभावित स्थानों पर पुलिस एवं होमगार्ड की तैनाती भी की जाएं।

कलेक्टर ने कहा कि नगर पालिकाएं एवं ग्राम पंचायतें जीर्ण-शीर्ण भवनों की भी जानकारी रखें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि इनमें कोई व्यक्ति या परिवार निवास न करें। सरकारी जीर्ण-शीर्ण भवनों में भी कोई गतिविधियां संचालित न हो, इस बात का ध्यान रखा जाएं। स्कूल, आंगनबाड़ी भवन यदि कमजोर हैं तो वैकल्पिक भवनों में संचालित की जाएं।

Read Also : Innovation : कलेक्टर की छोटी सी संवेदनशील पहल ने हल की बड़ी मुश्किल, अब प्रसव कराने नहीं जाना पड़ता ज्यादा दूर

बीमारियों की रोकथाम के लिए सजग रहे

कलेक्टर ने कहा कि बरसात में मौसमी बीमारियों के फैलने की अतिरिक्त संभावना रहती है। इनकी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग सजग रहे एवं प्रभावित मरीजों का तुरंत उचित उपचार सुनिश्चित किया जाएं। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं नगरीय निकाय के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पेयजल स्त्रोतों का शुद्धिकरण सुनिश्चित करें। कहीं भी दूषित पेयजल की आपूर्ति न हो। जल स्त्रोतों का अभियान चलाकर क्लोरीनेशन किया जाए।

Read Also : तल्ख अंदाज में कलेक्टर बोले- जब मेरी मीटिंग में यह हाल तो कैसे होती होगी डीपीओ की बैठक, पांच पीओ को शोकॉज नोटिस

किसानों का फसल बीमा अवश्य कराएं

कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत ज्यादा से ज्यादा किसानों का पंजीयन कराया जाए। कृषि विभाग के अधिकारी किसानों से व्यक्तिगत संपर्क कर उनका फसल बीमा कराएं। कोई भी पात्र किसान फसल बीमा के पंजीयन से वंचित न रहे। फसल बीमा पंजीयन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 है।

Read Also : तालाब फूटा, सूचना पर पहुंचे कलेक्टर : बैतूल जिले में सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर रही बारिश, आधी जुलाई में ही हो चुकी 63.30 प्रतिशत

नुकसानी पर राहत प्रकरण स्वीकृत करें

कलेक्टर ने कहा कि अति वर्षा से नुकसानी की स्थिति में आरबीसी 6(4) के तहत तत्काल राहत प्रकरण स्वीकृत किए जाएं, ताकि प्रभावितों को समय पर सहायता मिल सके। कलेक्टर ने भारी वर्षा को देखते हुए विद्युत विभाग को भी सजग रहने के निर्देश दिए और कहा कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति के विभाग द्वारा समुचित प्रबंध किए जाएं। पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से भी कहा कि मैदानी अमले के पास आवश्यक दवाइयां रखना सुनिश्चित करें। पशुओं में यदि कोई रोग फैलता है तो तत्परता से उनका उपचार किया जाए।

Read Also : बड़ी कार्यवाही : अवैध उत्खनन करने पर 17.28 करोड़ का जुर्माना, इधर जल जीवन मिशन के दो ठेकेदार होंगे ब्लैक लिस्टेड

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment