▪️ उत्तम मालवीय, बैतूल
ग्राम संवाद कार्यक्रम गुरूवार को जनपद पंचायत भीमपुर के पिपरिया गुरूवा क्लस्टर में आयोजित किया गया। ग्राम संवाद के दौरान कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने ग्रामीणों की समस्याओं एवं जरूरतों पर सीधे चर्चा की। चर्चा के दौरान उन्होंने इस क्षेत्र में भूमिगत जल स्तर की समस्या को देखते हुए जल संवर्धन के कार्यों की संभावनाएं तलाशने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
कार्यक्रम के दौरान प्राप्त समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल एवं आंगनबाड़ियों के संचालन में अनियमितता न हो, स्वास्थ्य विभाग का अमला भी मुस्तैदी से कार्य करें। कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत अभिलाष मिश्रा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं एवं निराकरण के निर्देश दिए।
- यह भी पढ़े: ओह यह क्या हुआ… डांस करते-करते अचानक गिर पड़े विधायक जी, लोगों ने संभाला, वीडियो हुआ वायरल
ग्राम जीरूढाना की माध्यमिक शाला भवन में छत टपकने की शिकायत मिलने पर छत की मरम्मत करवाने एवं यहां छात्रों की संख्या अधिक होने की जानकारी मिलने पर एक अतिरिक्त कक्ष का निर्माण प्रस्तावित करने के निर्देश दिए गए। ग्राम में नल-जल योजना बंद मिलने की शिकायत पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दस दिन के भीतर योजना चालू करने के निर्देश दिए। ग्राम में आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए भी जगह चिन्हित करने के निर्देश दिए।
- यह भी पढ़े: nano urea : किसानों को भा रहा नैनो यूरिया, कीमत कम और उपयोग में भी आसान, लगातार बढ़ रही मांग
ग्राम पिपरिया की महिला कुलकई को चार वर्ष बाद भी विधवा पेंशन स्वीकृत नहीं होने की शिकायत मिलने पर कलेक्टर द्वारा तत्कालीन पंचायत सचिव के विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। साथ ही चार साल की अवधि की पेंशन वसूली हेतु भी कहा गया। वर्तमान पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया कि आगामी माह से उक्त महिला को पेंशन का भुगतान सुनिश्चित किया जाएं। सुखराम पांसे का भूमि नामांतरण नहीं होने की शिकायत पर पटवारी को तत्काल नामांतरण दर्ज करने के निर्देश दिए गए। गोलमन को पात्रता पर्ची नहीं मिलने पर नियमानुसार पात्रता पर्ची उपलब्ध कराने के आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए।
पिपरिया पहुंचने के पूर्व कलेक्टर श्री बैंस ने ग्राम कासमारखंडी पहुंचकर वहां भी ग्रामीणों से उनकी समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्राम में आंगनबाड़ी एवं आयुष भवन निर्माण के लिए जगह उपलब्ध करवाई जाएं। यहां विधवा पेंशन योजना के एक मामले की स्वीकृति में लापरवाही की शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने पंचायत सचिव गन्नूसिंह उइके को निलंबित करने के निर्देश दिए।
वहीं ग्राम जड़िया में संचालित चार आंगनबाड़ियों में कार्यकर्ताओं के नियमित उपस्थित नहीं होने की शिकायत मिलने पर उनको पद से पृथक करने के निर्देश दिए गए। ग्राम के स्कूल में जल जीवन मिशन अंतर्गत तैयार की गई पेयजल व्यवस्था उचित नहीं पाए जाने पर कलेक्टर ने संबंधित ठेकेदार के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए।