• उत्तम मालवीय, बैतूल
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री (CM) एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कमल नाथ शनिवार को बैतूल पहुंचे। वे यहां वर्ष 2019 में कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके रामू टेकाम के विवाह समारोह में शामिल हुए। भोपाल से उनके साथ बैतूल विधायक निलय डागा भी हेलीकॉप्टर में बैतूल आए। श्री नाथ केवल विवाह कार्यक्रम के लिए ही भोपाल से बैतूल आए और कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस छिंदवाड़ा रवाना हो गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में रामू टेकाम के परिजन, मित्र, परिचित एवं जिले भर के कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।
बैतूल में नाथ के सारथी बने निलय, भोपाल से उड़नखटोले में आए साथ, डागा की अहमियत का सभी को हुआ एहसास
पुलिस ग्राऊंड पर बनाए हेलीपैड पर कमल नाथ का हेलीकॉप्टर उतरा। जहां जिले के कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उनका काफिला चक्कर रोड स्थित मैरिज लॉन के लिए रवाना हुआ। रास्ते में टेंट लगाकर विभिन्न संगठनों एवं कांग्रेसजनों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया।
बैतूल के कांग्रेस विधायक निलय डागा और मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया हेलीकॉप्टर में कमल नाथ के साथ भोपाल से बैतूल आए। हेलीपैड पर उतरने के बाद कमल नाथ, निलय डागा की गाड़ी से विवाह स्थल पहुंचे। उस समय गाड़ी स्वयं निलय डागा चला रहे थे।
कमल नाथ के इस संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान विधायक सुखदेव पांसे, विधायक धरमू सिंह, विधायक ब्रम्हा भलावी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील शर्मा, विजय आर्य चिचोली, अरूण गोठी, प्रशांत मरोठी, लोकेश पगारिया, राजकुमार दीवान, हेमंत वागद्रे, हेमंत पगारिया, धीरू शर्मा, समीर खान, नवनीत मालवीय, गंगा रावत, प्रफुल्ल पाल, मनोज मालवे, नरेंद्र मिश्रा, मोनू बडोनिया, सेवा दल अध्यक्ष अनुराग मिश्रा, राहुल लुहाडिय़ा, भोला कांति, मनोज आर्य, मिथलेश राजपूत, राजेंद्र साठे, तरूण कालभोर, कैलाश पटेल हिवरखेड़ी, अनिल मगरकर, स्वदेश मालवी, नारायण धोटे, हर्षवर्धन धोटे, प्रफुल्ल गोठी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।