PM Kisan Samman Nidhi Scheme : पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त को लेकर आई बड़ी जानकारी, इस तारीख को आ सकती है खाते में राशि

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। इससे इस योजना की नवीनतम किस्त (When will you get 12th installment) का इंतजार कर रहे लाभार्थियों की असमंजस की स्थिति खत्म हो जाएगी। केंद्र सरकार द्वारा किसानों को पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त जल्द जारी की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 1 सितंबर 2022 को बैंक खातों में 2000 रुपये की किस्त आ सकती है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार देश के किसानों के अकाउंट में 6 हजार रुपये सालाना ट्रांसफर करती है। हर 4 महीने में किसानों के अकाउंट में 2000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान योजना के तहत किसानों के खाते में 11वीं किस्त 2000 रुपये 31 मई, 2022 को ट्रांसफर की थी।

पीएम किसान योजना के तहत पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच में दी जाती है, जबकि दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में दी जाती है। तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच में ट्रांसफर की जाती है। अब तक टाइम लाइन के मुताबिक 11वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर किया जा चुका है। अब अगली 12वीं किस्त 1 सितंबर को आ सकती है।

योजना के तहत किसान ऐसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

पीएम किसान योजना का लाभ यदि आपको नहीं मिल रहा है और आप इसके पात्र हैं तो इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन कराना काफी आसान है। आप ऑनलाइन घर बैठे ये प्रोसेस पूरा कर सकते हैं। इसके अलावा आप पंचायत सचिव या पटवारी या स्थानीय कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा पीएम किसान योजना की किस्त हासिल करने के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है।

पैसे आए कि नहीं, ऐसे करें चेक

• सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
• यहां आपको राइट साइड पर Farmers Corner का विकल्प मिलेगा।
• यहां Beneficiary Status के ऑप्शन पर क्लिक करें। नया पेज खुल जाएगा।
• नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से कोई एक विकल्प चुनें।
• इन तीन नंबरों के जरिये आप चेक कर सकते हैं कि आपके खाते में पैसे आए हैं या नहीं।
• आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसका नंबर भरिए। इसके बाद Get Data पर क्लिक करें।
• यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी।
• अगर आपको FTO is generated and Payment confirmation is pending लिखा हुआ दिख रहा है तो इसका मतलब है कि आपका अमाउंट प्रोसेस हो रहा है।

News Source :  https://www.google.com/amp/s/hindi.news18.com/amp/news/business/good-news-pm-kisan-yojana-12th-installment-1-september-2022-bank-news-check-details-nodvkj-4483099.html

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News