कबाड़खाने पर पहुंची पुलिस तो आया यह नजर, दो गिरफ्तार

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    बैतूल के सारणी थानांतर्गत पाथाखेड़ा चौकी पुलिस ने क्षेत्र के 2 कबाड़ियों पर कार्यवाही कर एक पिकअप समेत 40 हजार रुपये का स्क्रैप जब्त किया है। दोनों कबाड़ियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया है। एक कबाड़खाने (junkyard) पर बंद खदानों का कबाड़ (closed mine junk) बड़ी मात्रा पर मिला है।

    पाथाखेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी राहुल रघुवंशी ने बताया कि क्षेत्र के कबाड़ियों पर प्रभावी व ठोस कार्यवाही के आदेश दिये गये थे। इसके परिपालन में चौकी पाथाखेड़ा को कल मुखबिर से सूचना लगी कि तिगड्डा स्थित अबरार अहमद के कबाड़खाने से एक कबाड़ की पिकअप भरकर जा रही है। दबिश देने पर मौके पर एक पिकअप में करीब 7-8 क्विंटल स्क्रैप कीमत करीबन 25000 रुपये का भरा हुआ मिला। यह चोरी का होने का अंदेशा होने से आरोपी अबरार पिता खुर्शीद अहमद (52) निवासी बाजार चौक सारणी के विरुद्ध धारा 41 (14), 379 भादंवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर स्क्रैप भरी हुई बोलेरो पिकअप जब्त की गई।

    इसके साथ ही एक अन्य कबाड़ी दीपक पिता स्वर्गीय श्यामलाल कश्यप (30) निवासी ड्रिलिंग कैंप पाथाखेड़ा के कबाड़खाने में अवैध चोरी का स्क्रैप होने की सूचना लगने पर पुलिस द्वारा वहां भी दबिश दी गई। वहां बंद खदानों का स्क्रैप मिला। इसका वजन करीब 3 क्विंटल और कीमत करीब 15000 हजार रुपये है। आरोपी कबाड़ी दीपक कश्यप के विरुद्ध भी धारा 41 (14), 379 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर स्क्रैप जब्त किया गया। दोनो आरोपियों को न्यायालय बैतूल पेश किया गया है। दोनों कबाड़ियों से करीब 40000 हजार रुपये का स्क्रैप जप्त किया गया। कार्यवाही में चौकी प्रभारी राहुल रघुवंशी, प्रधान आरक्षक अरविंद, अखलेश, आरक्षक आशीष, सैनिक सुभाष रघुवंशी की विशेष भूमिका रही।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment