ओह यह क्या हुआ… डांस करते-करते अचानक गिर पड़े विधायक जी, लोगों ने संभाला, वीडियो हुआ वायरल

MLA fell suddenly while dancing : बैतूल जिले की भैंसदेही विधानसभा के कांग्रेस विधायक धरमू सिंग सिरसाम (MLA Dharamu Singh Sirsam) इन दिनों फिर चर्चा में हैं। वैसे तो उनके द्वारा डांस किए जाने के कई वीडियो वायरल (video viral) हो चुके हैं। लेकिन, इस बार किसी और ही कारण से उनकी चर्चा है। इस बार उनका डांस करते-करते अचानक गिर जाने का वीडियो वायरल हो रहा है।

इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि विधायक आदिवासी नृत्य पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ डांस कर रहे हैं। इसी बीच विधायक श्री सिरसाम डांस करते-करते अचानक गिर जाते हैं। एक कार्यकर्ता उत्साह में विधायक श्री सिरसाम को पीछे से उठाने का प्रयास करता है। लेकिन, इससे उनका संतुलन बिगड़ जाता है और वे नीचे गिर जाते है। हालांकि साथ में डांस कर रहे उत्साही युवा उन्हें पकड़ लेते हैं। जिससे विधायक पूरी जमीन पर नहीं गिर पाते हैं।

क्षेत्रीय विधायक धरमू सिंह सिरसाम ग्राम धामनगांव में रेणुका माता के स्थापना दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित होने गए थे। यहां पर रेणुका माता की शोभायात्रा ग्रामीणों ने बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ ग्राम में निकाली। जिसमें हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे। शोभायात्रा में ढोल-नगाड़ों से लेकर आदिवासी नृत्य भी किया जा रहा था। इस आयोजन में क्षेत्रीय विधायक श्री सिरसाम भी सम्मिलित होने पहुंचे थे।

विधायक श्री सिरसाम ने समस्त ग्रामीणों एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के आग्रह पर गोंडी डांस किया। इसी दौरान कांग्रेसी विधायक श्री सिरसाम डांस करते समय संतुलन खो देते हैं। विधायक श्री सिरसाम का डांस और संतुलन खोकर गिरने का वीडियो इस समय जमकर वायरल हो रहा है। इससे पहले भी विधायक श्री सिरसाम सार्वजनिक आयोजनों में अपने गोंडी नृत्य को लेकर सुर्खियां बटोर चुके हैं। नीचे देखें विधायक श्री सिरसाम के डांस और अचानक गिरने का वीडियो…

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News