MLA fell suddenly while dancing : बैतूल जिले की भैंसदेही विधानसभा के कांग्रेस विधायक धरमू सिंग सिरसाम (MLA Dharamu Singh Sirsam) इन दिनों फिर चर्चा में हैं। वैसे तो उनके द्वारा डांस किए जाने के कई वीडियो वायरल (video viral) हो चुके हैं। लेकिन, इस बार किसी और ही कारण से उनकी चर्चा है। इस बार उनका डांस करते-करते अचानक गिर जाने का वीडियो वायरल हो रहा है।
इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि विधायक आदिवासी नृत्य पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ डांस कर रहे हैं। इसी बीच विधायक श्री सिरसाम डांस करते-करते अचानक गिर जाते हैं। एक कार्यकर्ता उत्साह में विधायक श्री सिरसाम को पीछे से उठाने का प्रयास करता है। लेकिन, इससे उनका संतुलन बिगड़ जाता है और वे नीचे गिर जाते है। हालांकि साथ में डांस कर रहे उत्साही युवा उन्हें पकड़ लेते हैं। जिससे विधायक पूरी जमीन पर नहीं गिर पाते हैं।
क्षेत्रीय विधायक धरमू सिंह सिरसाम ग्राम धामनगांव में रेणुका माता के स्थापना दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित होने गए थे। यहां पर रेणुका माता की शोभायात्रा ग्रामीणों ने बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ ग्राम में निकाली। जिसमें हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे। शोभायात्रा में ढोल-नगाड़ों से लेकर आदिवासी नृत्य भी किया जा रहा था। इस आयोजन में क्षेत्रीय विधायक श्री सिरसाम भी सम्मिलित होने पहुंचे थे।
- Read Also : शिक्षक शराब पीकर आता है स्कूल, शिक्षिका नियमित रूप से नहीं आती विद्यालय, शिकायत पर तीन टीचर सस्पेंड
विधायक श्री सिरसाम ने समस्त ग्रामीणों एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के आग्रह पर गोंडी डांस किया। इसी दौरान कांग्रेसी विधायक श्री सिरसाम डांस करते समय संतुलन खो देते हैं। विधायक श्री सिरसाम का डांस और संतुलन खोकर गिरने का वीडियो इस समय जमकर वायरल हो रहा है। इससे पहले भी विधायक श्री सिरसाम सार्वजनिक आयोजनों में अपने गोंडी नृत्य को लेकर सुर्खियां बटोर चुके हैं। नीचे देखें विधायक श्री सिरसाम के डांस और अचानक गिरने का वीडियो…