loan for self employment : इन दो सरकारी योजनाओं के तहत उद्योग लगाने मिलेगा 50 लाख तक ऋण, ऑनलाइन कर सकते आवेदन


बैतूल (Betul Update)। शासन द्वारा बेरोजगार युवाओं को अपना स्वयं का उद्योग लगाने या व्यवसाय शुरू करने ऋण मुहैया कराया जाता है। इन योजनाओं से युवा अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं। इसी कड़ी में संत रविदास स्वरोजगार योजना एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन (online application) आमंत्रित किए गए हैं। इन योजनाओं के तहत 10 हजार से 50 लाख तक का ऋण दिया जाएगा। इन योजनाओं का लाभ पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। योजनाओं के संबंध में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्रों विस्तृत जानकारी पाई जा सकती है।

संत रविदास स्वरोजगार योजना

♦ इस योजना (Sant Ravidas Self Employment Scheme) में एक लाख रुपए से 50 लाख रुपए तक की उद्योग परियोजनाएं जैसे- एग्रो प्रोसेसिंग, फूड प्रोसेसिंग, कोल्ड स्टोरेज, मिल्क प्रोसेसिंग परियोजनाएं शामिल हैं।
♦सेवा ईकाई एवं खुदरा व्यवसाय जैसे ब्यूटी पार्लर, वाहन मरम्मत, फुटवेयर मरम्मत, किराना व्यवसाय, कपड़ा व्यवसाय हेतु परियोजना राशि एक लाख रुपए से 25 लाख रुपए तक।

पात्रता : 18 से 40 वर्ष आयु, न्यूनतम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण, परिवार की वार्षिक आय 12 लाख से अधिक न हो।

वित्तीय सहायता : ब्याज अनुदान अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों को बैंक द्वारा वितरित/शेष ऋण पर 5 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से ब्याज अनुदान, अधिकतम 7 वर्षों तक नियमित रूप से ऋण भुगतान (निर्धारित समय एवं राशि) की शर्त पर दिया जाएगा एवं मप्र शासन द्वारा गारंटी फीस देय होगी।
आवेदन प्रक्रिया : आवेदक द्वारा  http://samast.mponline.gov.in पोर्टल से आवेदन किया जा सकता है।

डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना

♦ इस योजना  (Dr. Bhimrao Ambedkar Economic Welfare Scheme) में  दस हजार रुपए से एक लाख रुपए तक की स्वरोजगार परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी।

पात्रता : 18 से 55 वर्ष की आयु, आयकर दाता न हो।
वित्तीय सहायता : ब्याज अनुदान अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों को बैंक द्वारा वितरित/शेष ऋण पर 7 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से ब्याज अनुदान, अधिकतम 5 वर्षों तक (मोरेटोरियम अवधि सहित) नियमित रूप से ऋण भुगतान (निर्धारित समय एवं राशि) की शर्त पर दिया जाएगा एवं मप्र शासन द्वारा गारंटी फीस देय होगी।
आवेदन प्रक्रिया : आवेदक द्वारा  http://samast.mponline.gov.in पोर्टल से आवेदन किया जा सकता है।

♦ योजनाओं से संबंधित विस्तृत जानकारी जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News