मैं टीका बिल्कुल नहीं लगवाउंगी। यदि फिर भी आपको लगाना ही है तो पहले लिख कर दो इसके बाद टीका लगवाउंगी। इसके बाद भी मुझे कुछ हुआ तो तुम जानो। यह दो टूक बात रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम आमढाना में एक महिला ने एसपी सिमाला प्रसाद से कही।
एसपी सिमाला प्रसाद आज चलाए जा रहे वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत ग्राम में छूटे हुए लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के लिए आमढाना पहुंची थी। इस गांव में 113 लोग ऐसे थे जिन्हें पहला या दूसरा डोज नहीं लगा था। इस पर एसपी सुश्री प्रसाद स्वयं अपनी टीम के साथ गांव पहुंची और घर-घर पहुंच कर ग्रामीणों से चर्चा की और उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। फलस्वरूप 90 लोग टीका लगवाने राजी हो गए और उन्होंने टीके लगवाए। शेष लोग या तो खेती किसानी के काम पर निकल गए थे या फिर बाहर गए थे। इसलिए उन्हें टीके नहीं लगाए जा सके। गांव में भ्रमण के दौरान जब एसपी सिमाला प्रसाद एक महिला के घर पहुंची तो उसने यह कहते हुए टीका लगवाने से साफ मना कर दिया कि इससे दर्द होता है, आंखों में जलन होती है। यदि आप टीका लगवाना ही चाहते हैं तो फिर मुझे लिख कर दो। इस पर एसपी सुश्री प्रसाद ने कहा कि हां हम लिख कर दे रहे हैं। इसके बाद महिला यह पूछना नहीं भूली कि क्या लिख कर दे रहे हो। हालांकि इसी बातचीत के दौरान महिला टीका लगवाने को राजी हो गई और उसे टीका लगा दिया गया।