Nadi se shav baramad : मारू नदी में बहे दोनों युवकों के शव मिले, एसडीआरएफ के पहुंचाने के पहले ही ग्रामीणों ने तलाश कर नदी से निकाले

• निखिल सोनी, आठनेर
बैतूल जिले के आठनेर थाना क्षेत्र में मारू नदी में बहे दोनों युवकों के शव मिल गए हैं। पुलिस ने दोनों के शव तलाशने के लिए एसडीआरएफ को बुलाया था। हालांकि एसडीआरएफ की टीम के पहुंचने के पहले ही ग्रामीणों ने शव निकाल लिए। जिन्हें पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।

आठनेर टीआई अजय सोनी ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले के पांढुरना थाना क्षेत्र के ग्राम सिवनी से करीब 10 लोग मंगलवार को शिवधाम सालबर्डी आए थे। यहां वे लोग शाम 6 बजे के करीब मारु नदी की पुलिया के नीचे नहा रहे थे। इस बीच एक युवक तेज बहाव में बहने लगा। उसे बचाने दूसरा युवक गया तो वह भी बह गया।

इस हादसे में दुरु (दुर्गेश) पिता लक्ष्मण राउत उम्र 25 वर्ष और गणेश चव्वारे उम्र 25 वर्ष बहे थे। साथ आए लोगों ने पुलिस को सूचित करने के साथ ही उनकी तलाश की। लेकिन, उनका पता नहीं चल पाया था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से तलाश की पर कल पता नहीं चल पाया था। इस पर एसडीआरएफ को सूचित कर टीम बुलाई थी।

वहीं पुलिस ने आज सुबह से दोबारा तलाशी अभियान चलाया। ग्रामीणों की मदद से चलाए गए अभियान के चलते कुछ घंटों की मशक्कत के बाद शव मिल गए। एसडीआरएफ की टीम दोपहर में मौके पर पहुंची। इसके पहले ही दोनों युवकों के शव निकाल लिए गए थे।

नदी का बहाव तेज होने से सर्च आपरेशन चलाने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है। इस घटना से युवकों के ग्राम और परिजनों में शोक व्याप्त है। जिले में नदी में डूबने से मौत की 3 दिनों में यह दूसरी घटना है। इससे पहले भौंरा में तवा नदी में 2 बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई थी।

@ यह खबर आपने पढ़ी लोकप्रिय समाचार वेबसाइट http://betulupdate.com पर…

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment