• निखिल सोनी, आठनेर
बैतूल जिले के आठनेर थाना क्षेत्र में मारू नदी में दो युवक बह गए। यह दोनों छिंदवाड़ा जिले के ग्राम सिवनी के रहने वाले हैं। करीब दस लोग यहां घूमने आए थे। इस दौरान नदी में नहाते समय यह हादसा हो गया। सूचना पर बैतूल से एसडीआरएफ की टीम पहुंच कर उनकी तलाश कर रही है।
आठनेर टीआई अजय सोनी ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले के पांढुरना थाना क्षेत्र के ग्राम सिवनी से करीब 10 लोग मंगलवार को शिवधाम सालबर्डी आए थे। यहां वे लोग शाम 6 बजे के करीब मारु नदी की पुलिया के नीचे नहा रहे थे। इस बीच एक युवक तेज बहाव में बहने लगा। उसे बचाने दूसरा युवक गया तो वह भी बह गया।
इस हादसे में दुरु (दुर्गेश) पिता लक्ष्मण राउत उम्र 25 वर्ष और गणेश पिता धब्बो चव्वारे उम्र 25 वर्ष बहे हैं। साथ आए लोगों ने पुलिस को सूचित करने के साथ ही उनकी तलाश की। लेकिन, उनका पता नहीं चल पाया है। आज सुबह एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है। दोनों की तलाश की जा रही है।