मध्यप्रदेश के प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (Professional Examination Board) ने 2557 पदों के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है। यह भर्ती समूह-3 उपयंत्री, मानचित्रकार, समयपाल और समकक्ष पदों के लिए निकली है। इसमें सीधी भर्ती के साथ ही बैकलॉग भर्ती के पद भी शामिल हैं। इन पदों को भरने के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा (Combined Recruitment Examination) का आयोजन पीईबी द्वारा किया जाएगा।
किस केटेगिरी के लिए कितने पद
पीईबी (PEB) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती में सीधी भर्ती के 2198, संविदा भर्ती के 111 और बैकलॉग के 248 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस तरह कुल 2557 पद इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से भरे जाएंगे।
कैसे करें इस भर्ती के लिए आवेदन
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए विस्तृत जानकारी और नियमपुस्तिका पीईबी की वेबसाइट http://www.peb.mp.gov.in पर उपलब्ध हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे इसमें उल्लेखित समस्त नियमों और जानकारी का अध्ययन करके ही आवेदन पत्र भरें। अभ्यर्थी वेबसाइट http://www.peb.mponline.gov,in के माध्यम से आवेदन पत्र भर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि
इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र भरने के लिए अभ्यर्थी 1 अगस्त से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त है। भरे गए आवेदनों में यदि कोई संशोधन करना है तो वह 1 अगस्त 2022 से 21 अगस्त 2022 तक किए जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें… खेत में नजर आया कोबरा, दूध लेकर पहुंचे ग्रामवासी, कोबरा ने नहीं किया निराश, फन फैलाकर इत्मीनान से पीया
इतना जमा करना होगा परीक्षा शुल्क
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अनारक्षित अभ्यर्थियों को 500 रुपये प्रति प्रश्र पत्र, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग अभ्यर्थियों (केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासियों) के लिए 250 रुपये प्रति प्रश्र पत्र जमा करना होगा। इसी तरह बैकलॉग की सीधी भर्ती के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
परीक्षा कब और कहां होगी
इस भर्ती के लिए पीईबी द्वारा 24 सितंबर 20222 की ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, सीधी और रीवा में होगी। परीक्षा 2 पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 7 से 8 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक होगी।
यह भी पढ़ें… सारनी के अस्तित्व को बचाने व्यापारियों का फूटा गुस्सा, बरसते पानी में निकाली 97 वाहनों की रैली