एमपी में वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के हजारों श्रमिकों को हटाने के आदेश, एमएलए निलय डागा ने सीएम को लिखा पत्र

nilay daga betul
MLA Betul Nilay Daga

मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन (Madhya Pradesh Warehousing and Logistics Corporation) के गोदामों में अपना पसीना बहाकर काम करने वाले हजारों मजदूरों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो चुका है। कुछ ही दिन पहले राज्य शासन स्तर पर कॉर्पोरेशन में कार्य करने वाले दैनिक श्रमिकों को हटाए जाने के आदेश जारी हुए है। जिसके बाद श्रमिकों में आक्रोश नजर आ रहा है। श्रमिकों को आर्थिक संकट में घिरता देख बैतूल विधायक निलय डागा (Betul MLA Nilay Daga) ने दुख व्यक्त किया है।

इसके साथ ही श्रमिकों और उनके परिवारजनों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उक्त निर्णय तत्काल वापस लेने का आग्रह किया है। ताकि विभिन्न शाखाओं में कार्यरत श्रमिक-मजदूर आर्थिक संकट से उबर सके। श्री डागा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) को संबोधित पत्र में उल्लेख किया है कि बैतूल जिले की विभिन्न शाखाओं पर कुल 48 एवं प्रदेश स्तर पर लगभग 4000 दैनिक श्रमिक पिछले 10-12 वर्षो से कार्यरत हैं।

विगत 14 सितंबर को इनके खिलाफ निर्णय लेते हुए आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से कार्य कराए जाने का का उल्लेख किया गया है, जिससे इन श्रमिकों सहित इनके पूरे परिवार का भविष्य और आर्थिक स्तिथि खतरे में पड़ गयी है। जिससे समस्त दैनिक श्रमिकों में भी रोष व्याप्त है। जबकि ये दैनिक मजदूर म.प्र. वेयरहाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक्स की रीड़ की हड्डी है।

मजदूरों की आजीविका सुनिश्चित की जाएं

विधायक श्री डागा ने मजदूरों के भविष्य और उनके परिवार के सुरक्षा और आजीविका सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से आग्रह किया है कि दैनिक मजदूरों की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए उक्त पत्र को निरस्त करने हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित करते हुए श्रमिकों के हित में निर्णय लिया जाएं। ताकि यह श्रमिक अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके।

दूसरी तरफ संगठन के राहुल यादव का कहना है कि श्रमिक कर्मचारी न्यूनतम वेतन (कलेक्टर दर) पर गोदामों पर दिन-रात 14 से 16 घण्टे लगातार मजदूरी का कार्य कर जैसेे-तैसे अपना परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं। कोविड-19 के दौरान भी अपनी जान को जोखिम में डालते हुए निर्भीकता से श्रमिकों ने देशहित में अपनी सेवाएं दी ताकि अनाज की कमी न पड़े, लेकिन शासन के इस निर्णय के बाद हजारों परिवारों को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ेगा। शासन को श्रमिकों के हित में यह निर्णय वापस लेना चाहिए।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News