Faydemand invest : बैंकों में FD से बेहतर है पोस्ट ऑफिस की यह स्‍कीम, मिलता है ज्यादा रिटर्न, कुछ सालों में पैसे हो जाते हैं डबल

बेहतर भविष्‍य के लिए अधिकांश लोग निवेश (Investment) की प्‍लानिंग करते हैं। सभी की यही अपेक्षा रहती है कि निवेश सुरक्षित होने के साथ ही अधिक रिटर्न (higher returns) भी मिले। कई लोग जल्दबाजी में सही माध्यम नहीं चुन पाते और नुकसान उठा बैठते हैं। यदि आप भी निवेश करना चाह रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। यहां एक ऐसी स्‍कीम के बारे में जानकारी दी जा रही है, जो आपको बैंक की FD (फिक्‍स डिपॉजिट) से भी अधिक इंटरेस्‍ट रेट (ब्‍याज दर) देती है। साथ ही कुछ ही सालों में पैसे को भी दोगुना कर देती है।

यह एक सरकारी स्‍कीम है, जिसे पोस्‍ट ऑफिस से खरीदा जा सकता है। यह Kisan Vikas Patra (KVP) स्‍कीम है, जो 124 महीने यानी कि 10 साल और 4 महीने में पैसे को डबल कर देती है। साथ ही इसमें निवेश करना बिल्‍कुल सेफ रहता है, क्‍योंकि यह बाजार से लिंक्‍ड स्‍कीम नहीं है। इसमें 1000 रुपए से 100 के गुणांक में निवेश शुरू कर सकते हैं। निवेश करने के लिए आपको इंडिया पोस्‍ट पेमेंट बैंक (India Post Payment Bank) में खाता खुलवाना होगा।

कितना मिलता है ब्‍याज?

अगर कोई भी निवेशक इस स्‍कीम में पैसा लगाता है तो उसे 6.9 प्रतिशत का सालाना ब्‍याज दिया जाता है। जिसे किसी भी डाकघर शाखा द्वारा लिया जा सकता है। निवेश करने पर इस स्‍कीम में 2.5 साल के लिए लॉक-इन अ‍वधि दिया जाता है।

यह भी पढ़ें… Crassula Plant : ‘पैसों के चुंबक’ के नाम से मशहूर है यह पौधा, मनी प्लांट से भी तेजी से दिखाता है असर, कर देता है पैसों की बारिश

FD पर कितना मिलता है ब्‍याज?

बैंक फिक्‍स डिपॉजिट स्‍कीम के तहत एक्सिस बैंक 5.60 फीसद, HDFC बैंक 5.40 प्रतिशत, ICICI बैंक 5.40 प्रतिशत, इंडियन बैंक 5.25 प्रतिशत, SBI 5.20 और पंजाब नेंशनल बैंक 5.10 प्रतिशत इंटरेस्‍ट रेट दे रहा है।

यह भी पढ़ें… Bade kam ke app : आपके मोबाइल में यदि मौजूद हैं यह 8 एप तो नहीं काटने होंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर, घर बैठे होंगे सारे काम, अभी कर लें डाउनलोड

KVP में निवेश अनलिमिटेड

पोस्ट ऑफिस की इस स्‍कीम में कम से कम 1000 रुपए से निवेश शुरू किया जा सकता है। लेकिन इसमें अधिकतम निवेश की कोई भी सीमा नहीं दी गई है। इसमें निवेश करने की उम्र 18 साल होनी चाहिए। इसमें 10 साल का नाबालिग भी निवेश कर सकता है, जिसकी देखरेख परेंट्स द्वारा की जाएगी।

यह भी पढ़ें… Ration card ki E-KYC : आपके पास भी है राशन कार्ड तो जल्द करा लें ई-केवायसी, नहीं तो अनाज मिलना हो जाएगा बंद

कौन खोल सकता है खाता

इस स्‍कीम के तहत देश का कोई भी नागरिक खाता खुलवा सकता है। इसमें सिंगल अकाउंट खाता और तीन वयस्‍क ज्‍वाइंट खाता खोल सकते हैं। इसके अलावा केवीपी खाते को गिरवी भी रखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें… BOB SO Sarkari Naukri 2022: बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑफिसर की बंपर वैकेंसी, Online करें आवेदन, 325 पदों पर होना है भर्ती

स्‍कीम की खासियत

इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इस स्‍कीम को एक व्‍यक्ति से दूसरे व्‍यक्ति को ट्रांसफर किया जा सकता है। साथ ही इसे एक पोस्‍ट ऑफिस की शाखा से दूसरे डाकघर की शाखा के लिए ट्रांसफर किया जा सकता है।

News Source :  https://www.jansatta.com/business/personal-finance/post-office-kvp-scheme-give-return-more-than-fixed-deposit-money-also-be-double/2221436/

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment