ईसाई समाज को प्रताड़ित करने के आरोप पर हिन्दू संगठनों और नेताओं ने जताया सख्त ऐतराज: गुगनानी बोले- नौ सौ चूहे खाकर हज करने का प्रयास, RHS ने सौंपा ज्ञापन

  • उत्तम मालवीय, बैतूल
    बैतूल में सर्व ईसाई महासभा और यूनाइटेड क्रिश्चियन फेलोशिप के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने बैतूल जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में कहा गया है कि हम पर धर्मांतरण के झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। इस ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि ईसाई समाज के लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है और उनकी झूठी पुलिस रिपोर्ट की जा रही है। इस पर हिन्दू संगठनों और नेताओं ने कड़ा एतराज जताया है। भाजपा नेता प्रवीण गुगनानी ने जहां इसे नौ सौ चूहे खाकर हज पर जाने का प्रयास बताया है। वहीं राष्ट्रीय हिन्दू सेना (RHS) ने भी ज्ञापन सौंपकर इन आरोपों को सरासर गलत बताया है।

    भाजपा नेता प्रवीण गुगनानी ने इसके जवाब में एक विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि बाहर से आए हुए ईसाई समाज के इन संगठनों का आरोप सरासर झूठ है। सच्चाई यह है कि बैतूल में कुछ तथाकथित संस्थाओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार देने के नाम पर बहला फुसलाकर धर्मांतरण कराने का धंधा लंबे समय से चला रखा है।

    बैतूल जिले में पिछले वर्ष 2021 से लेकर अब तक के पंद्रह महीनों में पचास से अधिक ईसाई धर्मांतरण की अवैध घटनाएं कारित की गई है एवं कई रिपोर्ट भी हुई है। तथाकथित संगठन धर्मांतरण कराने के अपने दुष्प्रयासों को इस प्रकार के ज्ञापन देकर ढंकने का प्रयास कर रहे हैं। प्रवीण गुगनानी ने आगे कहा है कि यह बिल्ली द्वारा नौ सौ चूहे खाकर हज को जाने का प्रयास है। संगठनों ने हिंदू समाज पर झूठी पुलिस रिपोर्ट करने व सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का जो आरोप लगाया है वह जिले के शांतिपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने का एक घृणित प्रयास है।

    सच यह है कि बैतूल के भोलेभाले जनजातीय समाज को कुछ संस्थाएं विदेशी फंडिंग प्राप्त करके बड़ी संख्या में धर्मांतरण का शिकार बना रही है। इन संस्थाओं की फंडिंग की व्यापक जांच की जानी चाहिए। विदेश मंत्रालय में राजभाषा सलाहकार की भूमिका निभा रहे प्रवीण गुगनानी ने आगे कहा है कि ईसाई समाज जिले में मात्र पिछले एक वर्ष में हुए धर्मांतरण के प्रयासों का अध्ययन करे व धर्मांतरण कराने वाले इन असामाजिक व आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का बहिष्कार करें। अन्यथा बैतूल में सामाजिक वातावरण बिगड़ने का खतरा है।

    राष्ट्रीय हिन्दू सेना भी बोली- सरासर गलत है आरोप

    राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने आज कलेक्टर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि बैतूल जिला आदिवासी बहुल जिला है। विगत कई वर्षों से बैतूल जिले एवं मध्यप्रदेश में धर्मांतरण जैसी घटनाएं अनेक बार शासन-प्रशासन एवं हिन्दूवादी संगठनों के सामने आ चुकी हैं।

    ईसाई मिशनरियों द्वारा भैंसदेही, साँवलमेंढा, पाढर, चिचोली, कोथलकुंड, खेड़ली किला, बैतूल मिशन स्कूल सदर, सांवलीगढ़ खेडी, केरपानी, हमलापुर बैतूल जैसे कई स्थानों पर गरीब लाचार, बीमार, अशिक्षित, हिन्दू समाज के भोले भाले परिवारों को धर्मांतरित करने का काम ईसाई मिशनरियों द्वारा किया जा रहा है।

    जिला युवा सेना उपाध्यक्ष अर्जुन चौहान ने बताया कि ईसाई मिशनरियों की ग्रामीण क्षेत्रों में बैठक होने के बाद कई बार यह सामने आया है कि हिन्दू समाज के लोग हिन्दू मठ, मंदिरों में आना-जाना बंद कर पान प्रसादी तक खाना बंद कर देते हैं। घरों में लगी भगवान की मूर्तियां भी हटा देते हैं। ऐसी ही कई घटनाएं गांवों में सामने आई हैं।

    जिला युवा महामंत्री अमित यादव ने बताया कि पूर्व में सर्व ईसाई महासभा के लोगों ने बैतूल कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में उल्लेख किया गया था कि हिन्दू समाज के कट्टरपंथी लोगों एवं हिन्दू समाज से जुड़े संगठनों द्वारा हमें बदनाम कर हम लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर षड्यंत्र रचा जा रहा है। हिन्दू समाज के संगठनों पर लगाए गए आरोप सरासर गलत है। बैतूल प्रशासन एवं हिन्दू समाज की नजरों में अच्छी छवि बनने के लिए यह ज्ञापन ईसाई मिशनरियों ने सौंपा था।

    जिला युवा उपाध्यक्ष अजय खवादे ने कहा कि हम मुख्यमंत्री से निवेदन करते हैं कि हिन्दू परिवार को धर्मांतरित करने वाली संस्थाओं एवं ईसाई मिशनरियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करवाई जाएं। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय, मध्य भारत प्रान्त अध्यक्ष पवन मालवीय, मध्य भारत प्रान्त प्रवक्ता अखिलेश वाघमारे, विभाग उपाध्यक्ष दीपक कोसे, विभाग महामंत्री राजकुमार शेमकर, तहसील संयोजक अरविंद मालवीय, सचिव जी. उइके, जशी बघेल, तरूण जी, सुभाष यादव आदि पदाधिकारी मौजूद थे।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment