जिला मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम भडूस में ही ग्रामीणों को शुद्ध पानी (Pure water) मुहैया नहीं हो पा रहा है। यहां पंचायत द्वारा जिस पानी की सप्लाई की जा रही है, उसमें इल्लियां निकल रहीं हैं। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है बल्कि बार-बार हो रहा है। इस बारे में शिकायतों के बावजूद कोई सुधार नहीं हो पा रहा है।
ग्राम भडूस के निवासी दिगंबर साहू ने इस संबंध में बताया कि आज पंचायत द्वारा जिस पानी की सप्लाई की गई उसमें इल्लियां थी। जल्दबाजी में वे देख नहीं पाए तो एक इल्ली उनके मुंह में आ गई। इसके चलते उन्हें उल्टियां हो गई। उन्होंने बताया कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है बल्कि हाल ही में ऐसा पांचवीं बार हुआ है।
यह भी पढ़ें… लापरवाही: अधूरा छोड़ दिया कुआं, 3 किमी दूर से ला रहे पानी
उन्होंने बताया कि जगह-जगह पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हैं और इसी के चलते यह स्थिति बन रही है। ग्रामीणों को दूषित पानी की सप्लाई की जा रही है। यह दूषित पानी पीकर लोग आए दिन बीमार पड़ रहे हैं। श्री साहू के मुताबिक उन्होंने खुद एक महीने पहले वाटर सप्लाई करने वाले कर्मचारी से इस बारे में शिकायत की थी मगर कोई सुधार नहीं हो पाया। उन्होंने जल्द व्यवस्था में सुधार कर ग्रामीणों को शुद्ध पानी उपलब्ध कराने की मांग की है।
यह भी पढ़ें… लाखों खर्च होने पर भी नहीं मिल रहा पानी, नाराज महिलाओं ने किया प्रदर्शन